
जहरीले जंन्तु के काटने से भैस की मौत परिजनों ने आर्थिक मुआवजा की उठायी मांग
चकिया सैदुपुर/ चकिया कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा छित्तमपुर मे जहरीले जंन्तु के काटने से भैस मृत हो गयी जानकारी के अनुसार राधे चौहान की दुधारू भैंस को बीती रात किसी जहरीले जंतु के काटने से मौत हो गई।
पशुपालक राधे चौहान रोज की भांति बृहस्पतिवार की शाम भैंस को चारा खिलाने के बाद घर के बाहर मड़ई में खूंटे पर बंधी हुई थी। रात के वक्त किसी जहरीले जंतु ने उसे काट लिया सुबह होने पर परिवार के लोग चारा खिलाने पहुंचे तो देखा भैंस की मौत हो चुकी थी। सुचना मिलने पर शहाबगंज के पशु चिकित्साधिकारी ने मृत मवेशी का पोस्टमार्टम किया। राधे चौहान के जीवकोपार्जन हेतु एकमात्र दुधारू भैंस थी। जिसकी मौत के बाद उसके समक्ष जीवकोपार्जन का गंभीर संकट खड़ा हो गया है। ग्रामीणों ने राधे चौहान पशुपालक को आर्थिक मुआवजा दिए जाने का मांग तहसील प्रशासन से किया है।