Uncategorized

जनपद चन्दौली थाना चकरघट्टा पुलिस टीम द्वारा 01 अभियुक्त को 10 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब, 30 लीटर महुआ का लहन तथा शराब बनाने का उपकरण के साथ किया गया गिरफ्तार

जनपद चन्दौली थाना चकरघट्टा पुलिस टीम द्वारा 01 अभियुक्त को 10 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब, 30 लीटर महुआ का लहन तथा शराब बनाने का उपकरण के साथ किया गया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक चन्दौली, श्री आदित्य लांग्हे के निर्देशन में अवैध शराब तस्करी के विरूद्व चलाये जा रहे सघन चेकिंग अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक (आपरेशन) अनिल कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी नौगढ कृष्ण मुरारी शर्मा के कुशल पर्यवेक्षण/मार्गदर्शन में आज दिनांक 14.12.2024 को समय 09.00 बजे थानाध्यक्ष चकरघट्टा भूपेन्द्र कुमार निषाद मय हमराह द्वारा ग्राम जरहर थाना चकरघट्टा जनपद चन्दौली मे मुखबीर की सूचना के आधार पर कच्ची देशी शराब का निर्माण करते समय एक अभियुक्त 1. रामजनम यादव पुत्र शोभनाथ यादव निवासी ग्राम जरहर थाना चकरघट्टा जनपद चन्दौली उम्र करीब 38 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से दो गैलन मे कुल 10 लीटर कच्ची देशी शराब, पन्द्रह लीटर के दो डिब्बे मे कुल 30 लीटर महुआ का लहन, शराब बनाने के उपकरण एक टीने का ड्रम मय नलकी लगा, डेचका, एक प्लाटिक की बाल्टी बरामद की गयी।

पूछताछ मे अभियुक्त द्वारा बताया गया कि इस क्षेत्र मे देशी अंग्रेजी की लाईसेन्सी दुकान न होने के कारण देशी शराब की मांग रहती है, जिसके कारण वह महुआ से कच्ची देशी शराब बनाकर उसे अच्छे दामों मे बेचकर मुनाफा कमाता है। बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 84/2024 धारा 60 / 60(2) आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त की न्यायिक अभिरक्षा रिमाण्ड लेने हेतु मा0 न्यायालय रवाना किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता


1.रामजनम यादव पुत्र शोभनाथ यादव निवासी ग्राम जरहर थाना चकरघट्टा जनपद चन्दौली उम्र करीब 38 वर्ष।

बरामदगी का विवरण


1.दो गैलन मे कुल 10 लीटर कच्ची देशी शराब
2.दो पन्द्रह लीटर के डिब्बे मे कुल 30 लीटर महुआ का लहन
3.शराब बनाने के उपकरण एक टीने का ड्रम मय नलकी लगी,

  1. एक डेचका एक प्लास्टिक की बाल्टी आदि

गिरफ्तारी का दिनांक व समय – 14.12.2024 समय 09.00 बजे

गिरफ्तारी का स्थान– जरहर थाना चकरघट्टा जनपद चन्दौली

गिरफ्तार करने वाली टीम


1.थानाध्यक्ष भूपेन्द्र कुमार निषाद
2.हे0का0 विनोद यादव
3.का0 भूपेद्र भारतीया
4.म0का0 अमिता सिंह

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!