एक बार फिर से हत्या का मामला आया सामने सिकार गंज कस्बा में बना सनसनी का माहौल सिकरगंज क्षेत्र में निर्मम हत्या के बाद माहौल गंभीर , अध कटी सर लाश मिलने से क्षेत्र में माहौल गर्म, मौके पर पहुंचे एसपी छानबीन हुआ जारी।

मुजरिम फरार पुलिस जांच में जुटी
शिकारगंज चंदौली जनपद के चकिया थाना अंतर्गत आने वाले शिकारगंज कस्बा के ग्राम सभा पंडी निवासी राजेश खरवार पुत्र चूल्हई रोज की तरह अपनी बकरियों को लेकर अपने नजदीकी जंगल के पहाड़ियों में बकरी चराने गया था लेकिन उसे क्या पता कि आज उसकी जिंदगी का आखिरी दिन होगा आपको अवगत करा दे की शिकारगंज क्षेत्र में कई वर्षों से ऐसी घटनाएं घटित होती आ रही है यह क्षेत्र की अब तक की पांचवीं घटना है, जिसमे की बकरी चरवाहों को जान से मार दिया जाता है या फिर उनको बांधकर उनकी सारी बकरियों को बकरी चोर चुरा ले जाते हैं , ठीक वैसी ही घटना शनिवार के दिन ग्राम सभा पंडी में हुई दोपहर के लगभग 2 बजे अन्य लोगों के माध्यम से पता चला की गुलाल बंधी लांफ़टा में एक अध कटी लाश मिली है ,
व्यक्ति की पहचान राजेश खरवार पुत्र चूल्हई खरवार निवासी पंडी के रूप में हुई, जैसे ही परिवार वाले को घटना की सूचना मिली मानों उनके ऊपर पहाड़ टूट पड़ा हो परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया , सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस और चकिया कोतवाल और एसपी चन्दौली फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंचे घटना स्थल पर पहुंचने के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पुलिस प्रशासन अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है,
कपिल पुत्र साधो और बोधन मुडहुआ निवासी से पता चला कि कुछ अज्ञात लोग आए और राजेश से खैनी लेने के बहाने आए और उनका गर्दन पर धारदार हथियार से उनकी हत्या कर दिए , जिसकी सूचना कपिल ने फोन के माध्यम से परिजनों को सूचना दिया, देर शाम तक पहाड़ों में चंदौली SP चकिया सीओ, चकिया कोतवाल मौके की छानबीन कर रहे है, अब देखना है पुलिस के छानबीन में क्या कुछ निकलता है, अब तो पुलिस, की रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ पता चल पाएगा।
प्रशान्त कुमार का रिपोट