Uncategorized

जनपद चंदौली थाना चकरघट्टा पुलिस टीमद्वारा 01 वारंटी को किया गया गिरफ्तार

जनपद चंदौली थाना चकरघट्टा पुलिस टीम द्वारा 01 वारंटी को किया गया गिरफ्तार

चंदौलीपुलिस अधीक्षक चन्दौली श्री आदित्य लांग्हे द्वारा वांछित वारण्टी अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान के निर्देसानुसार, पुलिस अधीक्षक(आप0) श्री अनिल कुमार यादव के मार्गदर्शन में एवं क्षेत्राधिकारी नौगढ़ के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष चकरघट्टा भूपेन्द्र कुमार निषाद के कुशल नेतृत्व में थाना चकरघट्टा पुलिस टीम द्वारा मा0 न्यायालय अपर न्यायिक मजिस्ट्रेट चकिया जनपद चन्दौली से सम्बन्धित वाद सं0 T202414180501558 मे निर्गत वारण्ट का तामिला करते हुये वारण्टी हरिश्चन्द गौड़ पुत्र रमाशंकर गौड़ नि0 नर्वदापुर चन्दौली उम्र 38 वर्ष को घर से हिरासत पुलिस मे लेकर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु मा0न्यायालय चन्दौली प्रेषित किया गया।

नाम पता वारंटी
1.हरिशचन्द गौड़ पुत्र रमाशंकर गोड़ नि0 नर्वदापुर चन्दौली उम्र 38 वर्ष

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1.थानाध्यक्ष भूपेन्द्र कुमार निषाद थाना चकरघट्टा जनपद चंदौली
2.उ0नि0 सुरेश प्रकाश सिंह थाना चकरघट्टा जनपद चंदौली
3.हे0का0 महेश सेन थाना चकरघट्टा जनपद चंदौली

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!