
शहाबगंज विकाश खंड के रामशाला गाँव में शिव गुरु चर्चा का आयोजन किया गया. इस आयोजन में पचासों की संख्या में गुरु भाई बहन शामिल हुए. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दुर्गावती देवी नीतू देवी इसके अलावा पचासों की संख्या में लोग शामिल हुए.
शहाबगंज विकाश खंड के रामशाला गाँव में प्रजापति मोहल्ला में आज शिव गुरु चर्चा का आयोजन हुआ. पूरे कार्यक्रम के दौरान ‘आइए भगवान शिव को अपना गुरु बनाएं’ विषय पर चर्चा हुई. इस कार्यक्रम में दूर-दूर से आए शिव के शिष्य एवं शिष्याओं ने भाग लिया. रामशाला गाँव में हो रहे इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता नीतू देवी इनके अलावा दुर्गावती देवी व कई अन्य लोगों ने अपनी अपनी बातें रखी. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था लोगों को शिव के गुरु स्वरूप से जोड़ना.
कार्यक्रम के दौरान नीतू देवी ने शिव के गुरु स्वरूप पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि शिव भगवान है और वह गुरु भी हो सकते हैं. गुरु का काम ही होता है ईश्वर से मिलाना. शिव तो स्वयं ईश्वर हैं. अगर आप शिव को गुरु बनाते हैं तो आपको ईश्वर को जानने और समझने में आसानी होगी. इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि भगवान शिव सब कुछ देते हैं तो ज्ञान भी देंगे.
शिव सारे संसार के गुरु हैं
उन्होंने कहा कि अगर हम उनसे गुरु भाव से याचनापूर्वक दया मांगें तो हमारा कल्याण निश्चित होगा. अगर इस संसार के सभी लोग उन्हें शिष्य बनाकर गुरु भाव दें तो पूरे जगत का कल्याण निश्चित रूप से कुशलता से हो जाएगा. भगवान शिव त्रिकालदर्शी, अंतर्यामी, अजर-अमर अविनाशी हैं. वे सारे संसार के गुरु हैं. शिव चर्चा को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि भगवान शिव ऐसे देव हैं जिनकी पूजा-आराधना से सभी प्रकार के कष्टों का निवारण होता है. महादेव में थोड़ी सी श्रद्धा भक्ति के साथ की गई पूजा से तुरंत प्रसन्न हो जाते हैं.
इस कार्यक्रम में पचासों की संख्या में लोग शामिल थे जिसमें मुख्य अतिथि नीतू देवी दुर्गावती देवी इसके अलावा गुड़िया देवी रन्नू देवी रामपती देवी पानकुअर देवी सुनीता देवी, व पचासों गुरु भाई बहन शामिल हुए.