उत्तर प्रदेशक्राइमखेलगाजीपुरचकियाचंदौलीनौगढ़प्रशासनिकबिहारब्रेकिंगमनोरंजनमहाराष्ट्रमिर्जापुरराजनीतीराज्यवाराणसीशहाबगंजशिक्षासोनभद्र

चन्दौली शहाबगंज गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर शहाबगंज विकाश खंड के अन्तर्गत खास कौडि़हार में बनवासी बस्ती में सैकड़ों लोगों को किया गया कम्बल वितरण संविधान गौरव अभियान अन्तर्गत जनपद के एकमात्र शबरी माता मन्दिर खास-कौडि़हार शहाबगंज,चकिया,जन चन्दौली में गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर मुख्य अतिथि मा० कैलाश आचार्य व विशिष्ट अतिथि काशीनाथ की अनुपस्थिति में रिंकू विश्वकर्मा भाजपा मण्डल अध्यक्ष शहाबगंज की देख-रेख में सैकड़ों वनवासियों को निःशुल्क कम्बल वितरण किया गया

चन्दौली शहाबगंज गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर शहाबगंज विकाश खंड के अन्तर्गत खास कौडि़हार में बनवासी बस्ती में सैकड़ों लोगों को किया गया कम्बल वितरण संविधान गौरव अभियान अन्तर्गत जनपद के एकमात्र शबरी माता मन्दिर खास-कौडि़हार शहाबगंज,चकिया,जन चन्दौली में गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर मुख्य अतिथि मा० कैलाश आचार्य व विशिष्ट अतिथि काशीनाथ की अनुपस्थिति में रिंकू विश्वकर्मा भाजपा मण्डल अध्यक्ष शहाबगंज की देख-रेख में सैकड़ों वनवासियों को निःशुल्क कम्बल वितरण किया गया






ज्ञात हो भाजपा संगठन द्वारा 11-25 जनवरी तक प्रदेश भर में संविधान गौरव अभियान चलाया जा रहा था जिसमें संविधान व डा०बी आर अम्बेडकर के बारे में  बस्ती क्षेत्र के लोगों को जागरुक किया जा रहा था | अभियान के समापन के अवसर पर मण्डल अध्यक्ष द्वारा सैकड़ों वनवासियों को निःशुल्क कम्बल वितरण कर नर सेवा नारायण सेवा के भाव को चरितार्थ किया | अपने संबोधन में रिंकू विश्वकर्मा ने कहा 




भारतीय जनता पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो संविधान का पालन करते हुए अम्बेडकर जी को भारत रत्न व उनके जीवन के महत्वपूर्ण स्थानों को पंचतीर्थ के रुप में विकसित कर एवं संसद भवन सहित सभी संस्थानों,कार्यालयों में चित्र लगवा कर सम्मान दिया






आज भी प्रधानमंत्री जी की सोच व मुख्यमंत्री जी के सहयोग से अंत्योदय के पथ पर चलते हुए उत्तर प्रदेश के गरीबों बेसहारों का उत्थान करते हुए भारत 2047 तक विकसित राष्ट्र बने इसी दिशा में निरन्तर प्रयास रत हैं |बाबा साहब के योगदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता | 2047 तक अपना भारत विकसित राष्ट्र हो जिसके लिए हम सभी को अपना महत्वपूर्ण योगदान देना होगा !





साथ ही विजय कुमार मौर्य A1 क्लासेस डायरेक्टर रंजीत कुमार जायसवाल ने अपने उद्बोधन से उपस्थित लोगों को संबोधित किया इस दौरान सनी दयाल संजय कुमार मनोज श्रीवास्तव सुशील द्विवेदी महेश गोंड हरदेव प्रसाद विनोद विश्वकर्मा मुन्नीलाल मेला बनवासी सहित लोग उपस्थित रहे |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!