
भागीदारी पार्टी पी का मुख्य उद्देश्य भाजपा को प्रदेश से उखाड़ फेंकना यही हमारा मकसद है। विनोद कुमार प्रजापति

शहाबगंज / सैदुपुर / भागीदारी पार्टी पी के मुखिया माननीय प्रेमचंद्र प्रजापति के नेतृत्व में चलाए जा रहे जन चौपाल के कार्यक्रम को भागीदारी पार्टी पी के कार्य कर्ताओं द्वारा उनके मुखिया के निर्देशानुसार नियमानुसार चलाया जा रहा है ताकि महात्मा सन्त राम बी ए जी का अब सिर्फ काल्पनिक नाम ही बचा है। यह कार्यक्रम लगातार कई महीना से चला रही है जिससे अपने समाज के लोगों को यह अवगत कराया जा सके की केंद्र व प्रदेश में भाजपा की सरकार किस नीति व किस मुद्दे पर कार्य कर रही है तो उनके इस रवैया से साफ पता चलता है कि भाजपा दलित पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के ऊपर किस प्रकार की राजनीति कर रही है आपको बताते चले की इसी जन चौपाल शाहगंज विकाश खण्ड के रामशाला ग्राम सभा में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे जिला महासचिव विनोद कुमार प्रजापति तहसील प्रभारी प्रमोद कुमार प्रजापति ने कहा की अपना पार्टी हाई लेबल तक की आने वाला हमारा जेनरेशन देखें कि हमारा भी कोई एक पार्टी था तब तक भागीदारी पार्टी पी और पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा यह संघर्ष जारी रहेगा ताकि आने वाले चुनाव में भाजपा के इन भ्रष्ट नेताओं को 2027 के चुनाव में हम यह दिखा देंगे की दलित पिछड़ा अल्पसंख्यक समाज अब जाग चुका है ,अब इन बीजेपी के नेताओं को दिखाना है की उतर प्रदेश की जनता अब जा चुकी है और 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा को प्रदेश से जनता उखाड़ फेंकने का काम करेगी। इस दौरान उपस्थित लोग शर्मा प्रजापति कमला प्रजापति रामचंद्र प्रजापति बलवंत प्रजापति सोनू प्रजापति प्रमोद प्रजापति मौजूद रहे।