Uncategorizedउत्तर प्रदेशक्राइमखेलगाजीपुरचकियाचंदौलीनौगढ़प्रशासनिकबिहारब्रेकिंगमनोरंजनमहाराष्ट्रमिर्जापुरराजनीतीराज्यवाराणसीशहाबगंजशिक्षासोनभद्र

खबर छपने से भड़की आशा बहू ने पत्रकार पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, पत्रकारों में आक्रोश

अरविंद सिंह मौर्य

अयोध्या …
प्रसव के दौरान हुई नवजात की मौत होने की खबर छापने से भड़की आशा बहू ने वरिष्ठ पत्रकार कुशल मिश्रा को फर्जी मुकदमें में फंसाने के लिए छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए थाना रौनाही में तहरीर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार किठावा गांव की आशा बहू लक्ष्मी विश्वकर्मा सीएचसी खण्डासा अन्तर्गत किठावां गांव की आशा बहू है। किन्तु वह अपने गांव किठावां, जिल्ला व चकवारा की गर्भवती महिलाओं को प्रसव कराने के लिए सीएचसी खण्डासा के स्थान पर सीएचसी सोहावल ले जाती है।
इसके लिए व गर्भवती महिलाओं के परिजनों से मोटी रकम वसूलती है। कुछ दिन पहले व किठावां गांव की एक महिला का प्रसव कराने सीएचसी सोहावल ले गई थी। जहां गलत ढंग से प्रसव कराए जाने के कारण नवजात की मौत हो गई थी।
जिस पर कार्रवाई करते हुए सीएमओ ने स्टाफ नर्स को हटा दिया था। बुधवार को आशा बहु लक्ष्मी फिर एक महिला को प्रसव कराने सीएचसी सोहावल ले गई थी। जहां बिना अल्ट्रासाउंड कराए प्रसव कराया गया जिससे बच्चे की स्थिति स्पष्ट न जान पाने के कारण नवजात की मौत प्रसव के दौरान हो गई।
उक्त मामले की खबर पत्रकार कुशल मिश्रा ने प्रकाशित की है। बताया जाता है कि आशा बहू ने किठावां चौराहे पर अपनी क्लीनिक खोल रखा है जहां व अनधिकृत रूप से प्रसव कराती है। सुनने में आया है कि वह चोरी छिपे गर्भपात जैसा घृणित कार्य भी करती है। अपने धंधे को खुले आम चलाने के लिए आशा बहू लक्ष्मी कुछ पुलिस वालों को और कुछ दबंगों को अपनी क्लीनिक पर बैठाती है।
पत्रकार कुशल मिश्रा पर लगाए जा रहे फर्जी आरोपों को लेकर पत्रकारों में आक्रोश है। इस प्रकरण को लेकर पत्रकार एसएसपी से मिलकर किसी उच्च अधिकारी से निष्पक्ष जाँच की मांग रखेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!