महिलाओं की सुरक्षा पहली प्राथमिकता क्षेत्राधिकार के द्वारा प्राप्त जानकारी मिले मेले की सीसीटीवी कैमरे से की जाएगी निगरानी थानाअध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति के द्वारा दी गई जानकारी महाकुंभ स्नान को मद्दे नज़र देखते हुए प्रशासन रहेगी अलर्ट वालंटियर्स की रहेगी अहम भूमिका

पत्रकार प्रशान्त कुमार प्रजापति का रिपोर्ट
चकिया शिकारगंज क्षेत्र -बाबा जागेश्वर नाथ हेतिमपुर आगामी 26- 27 फरवरी को महाशिवरात्रि के सुरक्षा की दृष्टि से समिति एवं प्रशासन के बीच मीटिंग की आहुति की गई , महाकुंभ प्रयागराज स्नान के चलते इस बार महाशिवरात्रि पर प्रशासन अलर्ट रहेगी,
जिसमें , महिलाओं की सुरक्षा, चेक स्कैनर की सावधानी, पेयजल की सुविधा, बैरिकेडिंग ,पार्किंग, साफ सफाई, ऑटोमोबाइल शौचालय एवं स्वास्थ्य को लेकर चर्चा किया गया
जिसमें क्षेत्राधिकार राजीव कुमार सिसोदिया ने कहां की सबसे पहले महिलाओं एवं लड़कियों के लिए, सुरक्षा को लेकर पहली प्राथमिकता रहेगी,

मेले में किसी प्रकार का अराजकता ना हो इसके लिए भी विशेष निगरानी रखी जाएगी, दर्शनात्मियों के लिए क्रमबद्ध दर्शन करने के लिए, बैरिकेडिंग किया जाएगा ,
मेले के अंदर चार,वाहन, दो वाहन , किसी प्रकार का गाड़ियों का मेरे परिसर में प्रवेश वर्जित रहेगी
वाहन को पार्किंग में ही खड़ा कर कर दर्शनार्थी दर्शन कर सकेंगे कहा कि इस बार महाशिवरात्रि पर महाकुंभ के देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन अलर्ट रहेगी, मेले परिसर में किसी प्रकार की वाहनों को प्रवेश वर्जित रहेगी, मेला समिति, व प्रशासन एक दूसरे के हमेशा संपर्क में रहेंगे , सुरक्षा की दृष्टि से किसी प्रकार के समझौता नहीं की जाएगी
सीसीटीवी कैमरा रखी जाएगी निगरानी
बाबा जागेश्वर नाथ सेवा समिति अध्यक्ष-अरविंद सिंह ने कहा कि मेले में किसी प्रकार की अवरोध उत्पन्न ना हो इसके लिए दर्शनाथियों को पूजा पाठ करने में सहयोग वालंटियर द्वारा किया जाएगा, महाशिवरात्रि पर इस बार, महाकुंभ के स्नान देखते हुए वॉलिंटियर का अहम भूमिका होगी
थाना अध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति ने कहां मेल के निगरानी सीसीटीवी कैमरे से भी की जायेगी, वालंटियर द्वारा दर्शनार्थियों का सहयोग किया जाएगा सीसीटीवी कैमरा से संवेदनशीलों पर, कैमरा लगाकर निगरानी की जाएगी, किसी प्रकार के भक्ति करने वालों पर, व महिलाओं को सुरक्षा दृष्टि की नजर से प्रशासन, अलर्ट रहेगा , सादा वर्दी में भी, मेला परिसर में प्रशासन की नजर रहेगी,

मेले में पार्किंग कीव्यवस्था
चकिया की तरफ से आने बाबा जागेश्वर नाथ की तरफ वाली ट्रैक्टर,
मुजफ्फरपुर नर्सरी पौधशाला के बगल में प्रवेश वर्जित रहेगी, चार वाहन बाबा जागेश्वर नाथ बिल्डिंग मटेरियल के बगल में पार्किंग की व्यवस्था रहेगी

, अहरौरा तरफ से सभी प्रकार के वाहनों को नेवाजगंज एयरटेल टावर के बगल में पार्किंग की व्यवस्था रहेगी,
सिकंदरपुर की तरफ से आने वाली वाहनों को बाबा जागेश्वर नाथ पीजी कॉलेज के बगल में पार्किंग व्यवस्था रहेगी, पुरानाडीह की तरफ से आने वाली वहां , बादल पब्लिक स्कूल के बगल में पार्किंग व्यवस्था रहेगी,
मेला परिसर में किसी भी प्रकार के वाहनों को प्रवेश वर्जित रहेगी,
साफ सफाई
मेले में साफ सफाई की विशेष ध्यान रखा जाएगा जिससे मिले का सुंदरता बना रहे आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न ना इसकी विशेष निगरानी रहेगी

,
ग्राम प्रधान राजेश कुमार भारती ने बताया कि मेले में साफ सफाई के विशेष, किसी प्रकार की, दर्शनाथियों को पूजा पाठ करने में दिक्कत का सामना न करना पड़े इसके लिए उत्तम व्यवस्था की जाएगी
बाबा जागेश्वर नाथ महंत अनूप गिरी पत्रकारों से बातचीत में कहा कि दर्शनाथियों के लिए महाशिवरात्रि पर रात में 2:00 बजे से ही मंदिर के कपाट खोल दी जाएगी , जिससे श्रद्धालु, सुगमता के साथ दर्शन कर सके, कहा कि महिला महिलाओं की तरफ, पुरुष क्रमबद्ध होकर दर्शन पूजन करेंगे,
मौके पर। बाबा जागेश्वर नाथ महंत अनूप गिरी, रामपुर चौकी प्रभारी अभिनव गुप्ता रामभरोस जयसवाल भारत माली अम्बुज मोदनवाल , राजू गिरी, राजेश यादव, धर्मेंद्र मोदनवाल सुशील विश्वकर्मा दिनेश हलवाई भोनू काजू सरदार इत्यादि उपस्थित रहे