
मिर्जापुर। जनपद के अहरौरा क्षेत्र के चुनार चौराहा हाईवे पर ई- राइज ड्राइव इलेक्ट्रिक स्कूटी का चकिया विधायक कैलाश आचार्य द्वारा किया गया भब्य उद्घाटन। इस शुभ अवसर पर चकिया विधायक आचार्य कैलाश द्वारा फीता काटकर “श्री ई. वी. मोटर्स अहरौरा बाईपास चुनार चौराहा शक्तिनगर मार्ग” का भब्य उद्घाटन किया गया। जिसमें क्षेत्र के सैकड़ो जनमानस मौजूद होकर शोरूम में रखे हुए प्रत्येक इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी की जानकारी प्राप्त किये।
इस मौके पर “श्री ई. वी. मोटर्स अहरौरा बाईपास चुनार चौराहा शक्तिनगर मार्ग” के प्रबंधक वीरेंद्र सिंह द्वारा आए हुए अतिथियों का माल्यार्पण के साथ-साथ बुकेट व अंग वस्त्र देकर भव्य स्वागत किया गया। वीरेंद्र सिंह ने बताया कि हमारे यहां नो डीजल नो पेट्रोल से चलने वाली स्कूटी मात्र ₹35999 की है जो 45 से 50 किलोमीटर आराम से चल सकता है इसी प्रकार उन्होंने शोरूम में रखें कई गाड़ियों का विवरण जैसे E2, E5, E9 PRO. , E9 PRO.+ के बारे में भी जानकारी दिया। वहीं पर उन्होंने बताया कि आज उद्घाटन के दिन तीन गाड़ियों का सेल कर चुका हूं और चार बुकिंग में लगा हुआ है। साथ हीं साथ उन्होंने आए हुए क्षेत्र के सभी अतिथियों से अनुरोध किया है कि एक बार सेवा देने का मौका अवश्य दें। उन्होंने यह भी कहा कि
कम लागत में अच्छी इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी कम मेंटेनेंस खर्च साथ हीं साथ पेट्रोल की पूरी कीमत बचेगी। आप हमारे यहां अवश्य पधारे। इस मौके पर ई- राइज इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी प्लेनेट कमलजीत ने भी आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत बंधन अभिनंदन करते हुए शोरूम में लगे सभी गाड़ियों का विस्तार पूर्वक जानकारी दिया।