उत्तर प्रदेशक्राइमखेलगाजीपुरचकियाचंदौलीनौगढ़प्रशासनिकबिहारब्रेकिंगमनोरंजनमहाराष्ट्रमिर्जापुरराजनीतीराज्यवाराणसीशहाबगंजशिक्षासोनभद्र

मोदनवाल समाज ने मनाया होली मिलन समारोह

मोदनवाल समाज ने मनाया होली मिलन समारोह

चकिया – बरसाने व मसाने की होली और श्री कृष्ण और सुदामा के मित्रता की अद्भुत झांकी देख भावविभोर हुए लो…….. खूब उड़े रंग गुलाल, जमकर खेली गई होली

चकिया। नगर स्थित एक निजी लॉन में बुधवार की शाम को मोदनवाल समाज चकिया का होली मिलन समारोह पूरे हर्षोल्लास व रंग गुलाल के बीच मनाया गया। इस दौरान जमकर अबीर और गुलाल उड़ाए गए।

वहीं प्रयागराज के आए कलाकारों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति से सबका मनमोह लिया। बरसाने व मसाने की होली के साथ श्री कृष्ण और सुदामा के मित्रता की अद्भुत झांकी देखकर लोग भावविभोर हुए।

होली मिलन समारोह का शुभारंभ
कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम दास मोदनवाल, चकिया विधायक कैलाश खरवार , चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव ने मोदनसेन महाराज व कवि जयशंकर प्रसाद की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। मोदनवाल समाज के तरफ से कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का अंगवस्त्र व मोमेंटो देकर स्वागत किया गया

समाज के लोगों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हर व्यक्ति के अंदर सामाजिक और राजनीतिक चेतना जागृत हो जाए तो अपने आप समाज के उत्थान का मार्ग प्रशस्त हो जाए। इसके लिए लोगों को अपने आने वाली पीढ़ियों को जागरूक करने के साथ उन्हें संगठन की उपयोगिता से भी परिचित कराना आवश्यक है। उन्होंने सुंदर आयोजन के लिए सभी पदाधिकारियों को शुभकामना दी।

वहीं चकिया विधायक कैलाश आचार्य ने कहा कि लोगों के संगठित होने से ही आपका समाज मजबूत होगा। सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक उत्थान के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है
अपने बेटे बेटियों को शिक्षित जरूर करें।

इस दौरान राकेश मोदनवाल, दीपक आर्य,अमरदीप मोदनवाल,शुभम मोदनवाल, अरविंद मोदनवाल ,धीरज मोदनवाल, जीत सिंह,आशीष, मोदनवाल अंबुज मोदनवाल राजन मोदनवाल ‌, सुरेंद्र मोदनवाल प्रमोद मोदनवाल,जोगिंदर सिंह,रवि गुप्ता ,विजय विश्वकर्मा,सभासद ज्योति गुप्ता,गुरुदेव चौहान , सहित समाज के स्वजातीय बंधु मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!