उत्तर प्रदेशक्राइमखेलगाजीपुरचकियाचंदौलीनौगढ़प्रशासनिकबिहारब्रेकिंगमनोरंजनमहाराष्ट्रमिर्जापुरराजनीतीराज्यवाराणसीशहाबगंजशिक्षासोनभद्र

सावित्री बाई फुले महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह

सावित्री बाई फुले महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह

प्रशान्त कुमार का रिपोर्ट

चकिया, चन्दौली। सावित्री बाई फुले राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चकिया में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह प्रबोधिनी 2025 का आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ संगीता सिन्हा की अध्यक्षता में डॉ अमिता सिंह के कुशल निर्देशन में सम्पन्न किया गया।
इस आयोजन का शुभारंभ माता सरस्वती के तैल चित्र पर मुख्य अतिथि डॉ मोहन सिंह, सेवानिवृत प्राचार्य, राजकीय स्नातक महाविद्यालय , ज्ञानपुर उत्तर प्रदेश, विशिष्ट अतिथि डॉ परशुराम सिंह, प्रसिद्ध पर्यावरणविद्व , सारस्वत अतिथि डॉ गीता शुक्ला ,समाजसेविका एवं प्राचार्या डॉ संगीता सिन्हा द्वारा दीप प्रज्ज्वलन, माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित करके किया गया। इसके उपरांत छात्र छात्राओं द्वारा मंगलाचरण एवं कुलगीत प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि प्रो मोहन सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा कि आप सभी की निर्भीक रूप से सांस्कृतिक प्रस्तुति ने आपके राष्ट्रप्रेम और सामाजिक स्थिति के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। आप सभी की यह संदेश कुशलता और निपुणता की अग्रसर करने में मदद करेगा।
विशिष्ट अतिथि डॉ परशुराम सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुत नाटक मंचन ने यह संदेश दिया है कि गलत लोगों के हाथों में अधिकार प्राप्त होने से समाज और राष्ट्र को नुकसान उठाना पड़ता है। आप सभी को शास्त्र से ज्ञान एवं गलत कार्य के विरुद्ध शस्त्र उठाना की योग्यता के साथ साथ पर्यावरण और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं जैसे मुद्दों पर भी संवेदनशील और तत्पर रहना चाहिए।
सारस्वत अतिथि डॉ गीता शुक्ला ने कहा कि आज के छात्र छात्राओं के द्वारा नृत्य और नाटक की प्रस्तुति सांस्कृतिक और आध्यात्मिक के विभिन्न पहलुओं का शानदार रूप से उजागर किया है, जो आपके संपूर्ण व्यक्तित्व विकास का परिचायक महसूस हो रही है।
महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ संगीता सिन्हा ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि प्रबोधिनी 2025 की शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुति,अतिथि के वैचारिक वक्तव्य और ओपन व्यायाम शाला से जरूर लाभान्वित होंगे और उनको उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान किया।
इस कार्यक्रम में छात्र छात्राओं के द्वारा पौराणिक नाटक भस्मापुर वध, नमो नमो शंकरा, धरती कहे पुकार के, जिस देश में गंगा में रहता है, नैनो वाले ने, मैं लौंग तू इलायची, गुनगुना रे गाना रे , पिया पपिहा के बोली , सत्यम शिवम् सुंदरम सहित नृत्य एवं कफ़न नाटक के माध्यम से सांस्कृतिक,समाजिक, राजनीतिक, पारिस्थितिक और देशभक्ति जैसे विषय पर शानदार, मनमोहक एवं आर्कषक प्रस्तुत प्रदान किया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय और विश्वविद्यालय के टॉपर लिस्ट में कुमारी आयशा, आंचल त्यागी,महिमा यादव, सीमा, आदि एवं क्रीड़ा चैंपियनशिप रामबाबू एवं पूजा कुमारी एवं सांस्कृतिक परिषद के छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि आदि द्वारा प्रमाण पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि गण द्वारा महाविद्यालय में अवस्थित मेजर ध्यान चंद्र उद्यान और मीटिंग हाल का फीता काटकर उद्घाटन किया।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की वार्षिक आख्या डॉ मिथिलेश कुमार सिंह ने, समारोहक की भूमिका डॉ रमाकांत गौड़ एवं स्वागत डॉ अमिता सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ प्रियंका पटेल ने सम्पन्न किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त वरिष्ठ प्राध्यापक गण, कर्मचारी गण एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!