
चन्दौली जिले के चकिया थाना क्षेत्र के अलीपुर भगड़ा ग्राम सभा में पंचायत सहायक/एकाउंटेंट-कम-डाटा इंट्री ऑपरेटर पद की भर्ती निकली है।
इस मामले में गाँव वालों ने आरोप लगाया है कि ब्लॉक स्तर के अधिकारियों द्वारा फर्जी तरीके से दूसरे गांव की बहू निवासी नवीन पता सैयदराजा श्रीमती पलक उर्फ किरण देवी पत्नी संतोष मौर्य नामक महिला का चयन इस पद पर किया जा रहा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिसका चयन कराया जा रहा है वह सैयदराजा तहसील के किसी गाँव की निवासी है और फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी हथियाने का प्रयास कर रही हैं
श्रीमती पलक उर्फ किरण देवी पिता रामविलास मौर्य का पूर्व पता अलीपुर भगड़ा तहसील चकिया जनपद चंदौली है जिनकी शादी लगभग 2-3 वर्ष पूर्व में हो चुकी है
गाँव वालों ने खण्ड विकास अधिकारी से मामले में जांच कराकर कार्यवाही करने की मांग की है।
अब देखना है कि उच्चाधिकारी इस मामले मे क्या कार्यवाही करते हैं