उत्तर प्रदेशक्राइमखेलगाजीपुरचकियाचंदौलीनौगढ़प्रशासनिकबिहारब्रेकिंगमनोरंजनमहाराष्ट्रमिर्जापुरराजनीतीराज्यवाराणसीशहाबगंजशिक्षासोनभद्र

चन्दौली: चकिया झोपड़ी में लगी आग,नगदी सहित लाखों का सामान जलकर हुआ राख…

चन्दौली: चकिया झोपड़ी में लगी आग,नगदी सहित लाखों का सामान जलकर हुआ राख…

चकिया: सैदुपुर शहाबगंज विकास खंड के ग्राम पंचायत खोजापुर के चकरा में सोलर पैनल शॉट होने से घर में आग लगने से सारा गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। फैल रही आग को देखते हुए पाहि पर रहने वाले चकरा निवासी कर्मनाशा नदी में से किसी तरह पानी लाकर आग को बुझाने का अथक प्रयास किया किसी तरह आग पर काबू पाया गया।


हालांकि आग लगने का कारण सपष्ट नहीं हुआ है पर पीड़ित व पड़ोसियों द्वारा पैनल से आग लगने की बात प्रकाश में आई है

खोजापुर गांव निवासी संजय चौहान कई वर्षों से चक्ररा में रहते थे की मड़ई नुमा घर में अपना परिवार का जीवन यापन करते थे की अचानक आज सोमवार के दिन 4 बजे के समय बगल के अपने खेतों में फसल काट रहे थे उसी वक्त लगभग चार बजे दिन में मड़ई वाले घर में आग लग गई।

अभी वह रोक पाते कि इससे पहले आग फैल गई। हवा तेज चलने के कारण आग की ऊंची ऊंची लपटें निकलने लगी। फैल रही आग को देखते हुये आस पास के ग्रामीण दौड़ पड़े। आग बुझाने का प्रयास किया। इससे पहले घरेलू सामान जलकर राख हो गया। कपड़े, रजाई, चावल मक्का, गेहूं, सोलर पैनल और बैटरी इंजन और पाइप सहित चारपाई के साथ अन्य सामान जल गया।

संजय चौहान ने बताया कि घर में एक लाख की नगदी रखी थी वह भी जल गयी। चार लाख से अधिक का नुकसान हुआ है। सोलर पैनल के शॉट सर्किट से लगी आग को नदी से इंजन चलाकर आग पर काबू पाया गया। चकरा के ग्रामीणों ने क्षेत्रीय लेखपाल को सूचना दी। मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान गुड़िया देवी ने तहसील प्रशासन को सूचना देते हुए पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाए जाने का वादा किया है।

पत्रकार प्रशान्त कुमार की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!