बालू लदी हाइवा डिवायडर तोड़कर दूसरी लेन में जा पलटी,चालक केबिन में घंटों फॅसा घंटों हाईवे पर यातायात हुई बाधित……….।

दूसरी ट्रेलर हाइवा में जा टकराई
दोनों वाहनों के चालक घायल एक की हालत गंभीर
घटना के चलते हाइवे पर लगी घंटो यातायात बाधित
पत्रकार प्रशान्त कुमार की रिपोर्ट
सैयदराजा (चंदौली) नेशनल हाइवे के जेठमलपुर मोङ के समीप शुक्रवार की प्रातः 5 बजे बालू लदी हाइवा डिवाइडर और रेलिंग तोड़कर दूसरी लेन में जा पलटी,वहीं एक अन्य ट्रेलर भी बाइक को बचाने में जा टकराई। जिससे हाइवा का चालक काफी देर तक केबिन में फॅसा तङपता रहा । जिसे एन0एच0 के कर्मचारियों ने पहुँच कर उसे ग्रामीणों एवं स्थानीय पुलिस के सहयोग से बाहर निकलवाकर तत्काल जिला चिकित्सालय में ईलाज के लिए भरती कराया।
जहां हाइवा चालक राकेश प्रकाश की हालत चिन्ताजनक बताई गयी है।वही ट्रेलर के चालक को भी हल्की चोटॆं आई है। जिसे स्थानीय चिकित्सालय में इलाज कराया गया। इस दुर्घटना के चलते नेशनल हाइवे दो पर आवागमन करीब चार घंटे बाधित रहा। जिससे वाहनों की लम्बी कतार लग गयी। हाइवे एवं पुलिस की सतर्कता से क्रेन की सहायता से वाहन हटाकर वाहनों का आवागमन शुरू कराया गया।

बताते चले कि बिहार की तरफ से हाइवा
हाइवा बालू लादकर वाराणसी की ओर जा रहा था। ज्यों ही जेठमलपुर के पास पहुँचता त्यों ही सामने से एक जानवर आ गया जिसे बचाने के चक्कर में डिवायडर तोड़कर दूसरी लेन में जाकर पलट गयी। उसी दौरान वाराणसी से बिहार जा रही एक ट्रेलर सामने से आ रही बाइक को बचाने के चक्कर में हाइवा में टकरा गई।

टक्कर इतनी जोरदार रही कि आसपास के काफी लोग दुर्घटना स्थल पर जा पहुॅचे जहाँ तत्काल एनएचएआई की टीम प्रभारी अशोक पत्र अपनी टीम के साथ जा पहुॅचे जो हाइवा के फॅसे चालक को कङी मशक्कत के बाहर निकाला और जिला चिकित्सालय में भरती कराया। दुर्घटना की वजह से पूरा हाइवे पर वाहनों की लम्बी कतार लग गयी जिससे यातायात करीब चार घंटे बाधित रहा। क्रेन की सहायता से वाहनों को किनारे कराकर आवागमन शुरू कराया गया।