जल जमाव की निदान को लेकर किसान मंडल अध्यक्ष ने जिलाधिकारी से उठाई मांग

चंदौली सकलडीहा। शुक्रवार को भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन वाराणसी मंडल अध्यक्ष तथा सेक्टर नंबर एक से जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी पिंटू पाल ने जिलाधिकारी को पत्र देकर जल जमाव की समस्या का निदान करने की मांग की। किसी के साथ सकलडीहा से कमालपुर खेसोड़ा जाने वाले मार्ग क्षतिग्रस्त तथा गड्ढा युक्त होने के कारण उत्पन्न हो रही समस्याओं के निदान के बारे में भी चर्चा की गई। वही सकलडीहासर राजा जाने वाले फेसुड़ा गांव के समीप टूटी पुलिया के कारण उत्पन्न हो रही समस्याओं को देखते हुए पुनः निर्माण करने के बारे में आग्रह किया गया। बताते चलें कि सकलडीहा इंटर कॉलेज जाने वाले मुख्य मार्ग से लेकर लगभग 50 मीटर की दूरी तक विगत कई माह से जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो रही थी। जिसको लेकर व्यापारियों, ग्रामीण तथा राहगिरो द्वारा प्रदर्शन के साथ जल जमाव की समस्या का निदान करने की मांग की गई थी। वही इस जल जमाव की समस्या के निदान को लेकर सेक्टर नंबर 1 से जिला पंचायत सदस्य तथा भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन वाराणसी मंडल अध्यक्ष पिंटू पाल द्वारा भी जायज लिया गया था। वहीं प्रशासन से एक मांह के अंदर इस जल जमाव की समस्या का निदान करने की बात कही गई थी। जिसके फल स्वरुप कुछ दिनों पूर्व ग्राम पंचायत अधिकारी तथा उच्च अधिकारियों द्वारा इस जल जमाव के स्थान पर कुछ रोड का कचरा डालकर गड्ढे को पटने का कार्य किया गया था। परंतु जल जमाव की समस्या आज भी जस की तस बनी हुई है। वही ग्रामीणों ने बताया कि जब तक इस जल जमाव के जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित नहीं की जाएगी तब तक हम लोगों की समस्या का निदान नहीं हो पाएगा। जबकि ग्रामीण तथा व्यापारियों द्वारा अतिक्रमण किए जाने का मामला भी सामने आया था। जिसको लेकर कुछ व्यापारियों द्वारा नालियों को अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर उप जिलाधिकारी सकलडीहा, खंड विकास अधिकारी सकलडीहा तथा क्षेत्राधिकारी सकलडीहा को पत्रक देकर इस अतिक्रमण को हटाते हुए जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने की मांग भी की गई थी। वहीं पत्रक देने के कई मांह बीत जाने के बाद भी ना ही अतिक्रमण को हटाया गया और ना ही जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित की गई। वही जिलाधिकारी की पत्र के माध्यम से यह भी अवगत कराया गया कि अगर 27 जून तक संबंधित अधिकारी कार्य प्रारंभ नहीं करते हैं तो 29 जून से किसान यूनियन के द्वारा प्रदर्शन करने का कार्य किया जाएगा जिसकी सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।