भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष के घर जन्मदिवस की दी बधाईया…..!

चन्दौली इलिया/ चन्दौली पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चन्दौली श्री छत्रबली सिंह जी के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर सिहर गांव के बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आदरणीय छत्रबली सिंह जी से मिल कर जन्म दिवस की शुभकामनाएं दी और सिहर से ख़रौझा जाने वाली सड़क जो जर्जर हो चुकी है जो कि सिहर माता के दरबार तक जाता है नवरात्रि में दर्शनार्थियों को व गांव वालो का आने जाने में आसानी होती रास्ते को बनवाने के लिए आवेदन पत्र सौंपा उन्होंने जल्द से जल्द बनवाने का आश्वाशन दिए इस दौरान
शक्ति केंद्र संयोजक बीजेपी सूरज जायसवाल,बूथ अध्यक्ष सिहर कृष्णा गिरी, पूर्व बूथ अध्यक्ष जितेंद्र चौहान,राजेश गिरी, ललित विश्वकर्मा, संदीप विश्वकर्मा, अमन पाण्डेय, आयुष राजपूत ,गुड्डू सिंह, दिलीप सिंह, अशोक मिश्रा, मनीष मिश्रा, अनिल पटेल ,लक्ष्मण चौरसिया, कुमार पासवान आई टी संयोजक शहाबगंज अनीश पटेल इत्यादि बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे