आर सी सी रोड़ निर्माण में बड़ी धांधली,ग्राम प्रधान पर लगे गम्भीर आरोप।

पत्रकार अरविंद सिंह मौर्य की रिपोर्ट
चंदौली जिले के चकिया ब्लॉक अंतर्गत अलीपुर भगड़ा गांव में भ्रष्टाचार का एक और नया तरो-ताजा मामला सामने आया है। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में हो रहे आर सी सी निर्माण कार्यों में ग्राम प्रधान द्वारा घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। जिससे सरकार की ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति पर सवाल उठने लगे हैं।
खबर में प्रकाशित फोटो वीडिओ में साफ देखा जा सकता है कि निर्माण कार्य में इस्तेमाल की जा रही बालू व सीमेंट सहित गिट्टी की मात्रा बेहद खराब गुणवत्ता की हैं।

मानकों की बात करें तो सीमेंट की मात्रा कम और घटिया किस्म की बालू का प्रयोग कर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है
अगर इसकी मजबूती का परीक्षण किया जाए तो 2-3 महीने में ही ये रोड़ ध्वस्त हो जाएगा। इससे साफ जाहिर होता है कि इनका उपयोग केवल खानापूर्ति के लिए किया जा रहा है और निर्माण कार्य की गुणवत्ता के साथ समझौता हो रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब इस मामले की शिकायत ग्राम प्रधान से की गई तो उन्हें नजर अंदाज कर दिया गया। इसके बाद ग्रामीणों ने निर्माणाधीन कार्य की शासन से जाँच कराने की माँग की है

जनपद के सीडीओ (मुख्य विकास अधिकारी) ने मामले का संज्ञान लेते हुए विडिओ (खण्ड विकास अधिकारी ) से जांच कराने की बात कही है। उन्होंने भरोसा दिलाया है कि दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी और यदि निर्माण कार्य में अनियमितता पाई जाती है तो उसे रोका जाएगा। यह मामला न केवल भ्रष्टाचार की एक बानगी है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि कैसे सरकारी योजनाओं का लाभ सही तरीके से जरूरतमंदों तक नहीं पहुंच पा रहा है। अब देखना यह है कि प्रशासन इस पर कितनी जल्दी और प्रभावी कार्यवाही करता है।