उत्तर प्रदेशचंदौलीराजनीती

जल निकासी को लेकर किसान यूनियन लामबंद, बैठा धरने पर……!

पत्रकार प्रशान्त कुमार की रिपोर्ट

जल निकासी को लेकर किसान यूनियन लामबंद, बैठा धरने पर


धरना देते किसान यूनियन के लोग


चन्दौली सकलडीहा। कस्बा में जल निकासी की मांग को लेकर भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन के युवा मंडल अध्यक्ष पिंटू पाल के नेतृत्व में किसान नेता धरने पर बैठे है।इनलोगो की मांग है कि सकलडीहा कस्बा से स्टेशन मार्ग पर इंटर कालेज गेट के सामने सड़क पर जलजमाव है।इसकी स्थायी निकासी कराई जाय और सड़क की मरम्मत हो।नही तो यह धरना अनवरत चलता रहेगा।


संगठन के युवा मंडल अध्यक्ष पिंटू पाल ने कहा कि इंटर कालेज गेट के पास जरा सा बरसात होने पर जलजमाव हो जाता।जिससे व्यापारी और राहगीर परेशान होते है।यहा तक कि सड़क पानी जमा होने पर गढ्ढा दिखाई नही देता जिससे राहगीर गिरकर चोटिल हो रहे है।

वही व्यापारियो का व्यापार चौपट हो रहा है।इसकी शिकायत कई बार अधिकारियों से की गई।लेकिन समस्या का समाधान नही हुआ।जिससे मजबूरन धरना देना पड़ रहा है।पिंटू पाल ने कहा कि जबतक सड़क से जलनिकासी और मरम्मत व इंटर कालेज मैदान से जलजमाव प्रशासन खत्म नही कराता तबतक यह आंदोलन चलता रहेगा।

वही धरना पर किसानों का दूसरा संगठन भारतीय अवस्थी किसान संगठन ने भी पहुचकर समर्थन किया।इस मौके पर कमलेश सिंह टनमन,अरुण तिवारी,शेषनाथ यादव,अनिरुद्ध,सत्येंद्र,अविनाश गुप्ता,राजेश सैनी सहित तमाम किसान नेता और किसान उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!