उत्तर प्रदेशचंदौलीराजनीती

घुटने भर लगे पानी में व्यापारियों ने किया प्रदर्शन लगाए नारे शीघ्र निदान की उठाई मांग…….?

पत्रकार प्रशान्त कुमार की रिपोर्ट

चंदौली सकलडीहा। सकलडीहा मुख्य मार्ग से लेकर इंटर कॉलेज गेट तक अत्यधिक जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। जिसमें दो पहिया वाहन के टायर तथा इंजन तक डूब जा रहे हैं। वहीं रास्ते की समुचित जानकारी नहीं होने के कारण उक्त रास्ते पर बाइक सवार गिरकर चोटिल भी हो जा रहे हैं। जहां पिछले तीन दिनों से भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन द्वारा उक्त रास्ते के निर्माण तथा जल जमाव की समस्या के निदान को लेकर अनिश्चितकालीन धरना भी दिया जा रहा है। वही नालियों में भरे पानी तथा गंदगी के कारण लोगों के बीच संचारी रोग फैलने का खतरा भी बरकरार है।

जिससे आक्रोशित होकर मंगलवार को व्यापार मंडल अध्यक्ष कृष्णा सोनी, दिलीप गुप्ता के साथ व्यापारियों तथा भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन के कार्यकर्ताओं द्वारा घुटने पर पानी के बीच उतर कर नारे लगाते हुए विरोध दर्ज कराई गई। वहीं उपस्थित लोगों द्वारा जिलाधिकारी से उक्त समस्या के शीघ्र निदान करने की मांग की गई। बता दे कि इस समय मुख्य मार्ग चंदौली से सैदपुर तक रोड चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है। जहां रोड के दोनों किनारे ऊंची नाली का निर्माण भी किया जा रहा है। वही नाली में पानी का समुचित निकास नहीं होने के कारण मंगलवार को हुई बारिश में घुटने से ऊपर तक पानी लग गई। जिसमें एक बाइक सवार युवक और युवती गिरकर चोटिल भी हो गए।

वही एक ऑटो चालक की गाड़ी बीच रास्ते के गड्ढे में फस गई। जिससे उस ऑटो में बैठे लोगों को अन्य माध्यम से बाहर निकालने के पश्चात किसी प्रकार से गाड़ी को पानी से बाहर निकाला गया। इन्हीं सभी समस्याओं को लेकर व्यापार मंडल तथा किसान यूनियन के लोगों द्वारा प्रदर्शन किया गया। विरोध प्रदर्शन करने वालों में कृष्णा सेठ, दिलीप गुप्ता, रोशन अली, पिंटू पाल, ज्ञानचंद केसरी, प्रमोद चौरसिया, शेषनाथ यादव, ऋषिपाल, राम आशीष राय, बरकत अली, संजय जायसवाल,आनंद सेठ, विजयकांत पासवान के साथ दर्जनों व्यापारी व यूनियन सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!