प्रवेश उत्सव और छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

पत्रकार प्रशान्त कुमार की रिपोर्ट
चन्दौली सकलडीहा नई बाजार शैक्षणिक वर्ष 2025 ग्रीष्मावकाश के बाद स्कूल खुलने के प्रथम दिन स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय नई बाजार, सकलडीहा में प्रवेश उत्सव ,और छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया आज सुबह लगभग 65 बच्चों ने बैग लिए सज धज कर विद्यालय पहुंचे जहां उनका भव्य स्वागत और अभिनन्दन किया गया स्कूल को फूल पत्ती, रंगोली , गुब्बारा आदि से सजाया गया और विद्यालय आने वाले बच्चों को फूलमाला और चंदन रोली लगाकर स्वागत किया गया तथा भोजन में हलवा आदि का भी वितरण किया गया विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अरुण रत्नाकर ने बच्चों को माला पहना कर और चॉकलेट वितरित कर स्वागत किया और बच्चों से अपील किया कि सभी बच्चे निरंतर स्कूल आए और अपने आस पास के बच्चों का नामांकन सरकारी परिषदीय विद्यालयों में कराएं साथ ही ज्योति भारद्वाज ने बच्चियों को चंदन टीका लगाया धर्मराज प्रसाद ,सतीश कुमार ,सुरेश कुमार, मृत्युंजय , ने पुष्प वर्षा कर मौजूद रहे।