उत्तर प्रदेशचंदौली

देश में अमन और शांति की पैगाम देती है मानवता – अंकित जायसवाल……!

देश में अमन और शांति की पैगाम देती है मानवता – अंकित जायसवाल


सैयदराजा(चंदौली) नवयुवक जन सेवा समिति के माध्यम से मुहर्रम के जुलूस पिछले वर्ष की भाँति इस वर्ष भी एंबुलेंस व निःशुल्क मेडिकल की व्यवस्था की गई। समिति के अध्यक्ष अंकित जायसवाल ने बताया कि मोहर्रम इस्लाम धर्म में विश्वास करने वाला एक प्रमुख दिन है। मुहर्रम का संदेश यह है कि हमें हमेशा न्याय और सच्चाई के लिए खड़ा होना चाहिए और अन्याय के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए। यह महीना हमें बलिदान और त्याग का महत्व भी सिखाता है। इस दिन ताजिया निकाला जाता है और मातम भी मनाया जाता है। इसमें भारी संख्या में जुलूस व अखाड़े का आयोजन होता है। इसमें किसी प्रकार की कोई भी आकस्मिक घटना होने पर तात्कालिक मेडिकल की व्यवस्था की जाए। इसलिए समिति ने एंबुलेंस की व्यवस्था की गई थी। समिति के प्रबंधक सुशील शर्मा ने बताया कि समिति हर सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती है जैसे दुर्गा पूजा पर निःशुल्क मेडिकल कैंप लगाकर व छठ पूजा पर नगर पंचायत तालाब पर निःशुल्क मेडिकल कैंप लगाती है। जिससे किसी प्रकार की कोई आकस्मिक घटना होने पर तात्कालिक उसको उपचार मिल सके और ठंड के मौसम में गाँव-गाँव में भी निःशुल्क मेडिकल कैंप समिति के माध्यम से कराई जाती है। स्थानीय थाना प्रभारी बिंदेश्वर पाण्डेय ने समिति की सराहना करते हुए कहा कि बहुत ही सुंदर कार्य है समिति के माध्यम से किया गया है। किसी प्रकार की आकस्मिक घटना होने पर लोगों को तात्कालिक उपचार मिल जाएगा। डॉ0 रामअशीष कुशवाहा न्यू सरस्वती हॉस्पिटल खोवा मंडी सैयदराजा की यह सहयोग से यह कार्य पूर्ण हुआ। समिति के अध्यक्ष ने समिति के पूरे परिवार की तरफ से उनका आभार प्रकट किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!