जल जीवन मिशन योजना के तहत प्रत्येक गांव में लाखों रुपए लागत से पानी टंकी का निर्माण कराया जा रहा है।

चन्दौली तारा जीवनपुर क्षेत्र के।जल जीवन मिशन योजना के तहत प्रत्येक गांवों में लाखों रुपए लागत से पानी टंकी का निर्माण कराया जा रहा है। लेकिन विकास खंड सकलडीहा के कुछमन गांव में 4 वर्ष से हो रहे कार्यों में चार ठेकेदार बदलने के बाद भी कार्य अधर में लटका हुआ है। कार्य पूर्ण नहीं होने से ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है।
सरकार की ड्रीम प्रोजेक्ट जल जीवन मिशन के तहत प्रत्येक गांव के प्रत्येक घरों में हर-घर जल नल योजना लागू कर पानी टंकी और पाइप बिछाने का कार्य किया जा रहा है। लेकिन यह योजना भ्रष्टाचार की भेंट इस कदर चढ़ गई है कि कई वर्षों से कार्य चलने के बाद भी यह योजना अधर में लटका हुआ है।
यहां तक की इसको बनाने में मानक की घोर अनदेखी की जा रही है। बहुत से जांच भी नहीं कराई जाती है। यहीनहीं गांव में पाइप बिछाकर गालियां भी खराब कर दी गई है। जिससे ग्रामीणों को आवागमन करने में भारी परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है। बहुत से गांव में पानी टंकी आधा अधूरा पड़ा हुआ है।
कमोवेश यही हालत विकास खंड सकलडीहा के कुछमन गांव में बना हुआ है। लगभग 4 वर्षों से यहां पर पानी टंकी निर्माण का कार्य चल रहा है। जिसमें अभी तक चार ठेकेदार भी बदले कर चुके हैं। बावजूद इसके अभी तक कार्य आधार में लटका हुआ है। यही नहीं पाइप भी बिछाने का काम आधा अधूरा किया गया है।
इसमें मार्ग भी खराब हो चुका है। यही स्थिति तमाम गांव में बनी हुई है। इसको लेकर गांव के लक्ष्मण पासवान,अफ्रीका यादव,सच्चिदानंद सिंह, बेचन गोंड, सुरेंद्र यादव,रविंद्र गुप्ता, गोलू गुप्ता सहित तमाम लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया है।