स्कूल चलो अभियान का कार्यक्रम किया गया।

स्कूल चलो अभियान का कार्यक्रम किया गया।
चन्दौली सकलडीहा ।क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय नई बाजार, सकलडीहा में स्कूल चलो अभियान की रैली बच्चों और अध्यापकों द्वारा निकाली गई बच्चों ने स्कूल चलो अभियान के नारे ,घर-घर विद्या दीप जलाओ ,अपने बच्चे सभी पढ़ाओ एक भी बच्चा छूटा,संकल्प हमारा टूटा,हिंदू मुस्लिम सिख इसाई मिल जुल कर सब करें पढ़ाई, जैसे नारे लगाए गए अध्यापकों ने अभिभावकों से मिल कर नामांकन कराने और बच्चों को नियमित स्कूल भेजने की अपील भी किया और सरकारी विद्यालयों में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में भी जानकारी दी विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अरुण रत्नाकर ने भ्रमण के दौरान अभिभावकों से बच्चों का नामांकन अति शीघ्र कराने की अपील की साथ ही विद्यालय में मिलने वाली सुविधाएं और विद्यालय से खेलकूद और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में स्थान हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन करने वाले छात्र छात्राओं के बारे में भी बताया की विद्यालय से तमाम ऐसे छात्र हैं जो शिक्षा, खेल आदि में प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर विद्यालय का नाम रोशन करते रहे है इस अवसर पर ज्योति भारद्वाज ,धर्मराज प्रसाद ,सतीश कुमार ,सुरेश कुमार, मृत्युंजय , झूलन राय,बनारसी आदि रहे