सेवा निर्वित्त हुए आर्मी ऑफिसर का फूल मालाओं के साथ किया गया स्वागत…!

सेवा निर्वित्त हुए आर्मी ऑफिसर का फूल मालाओं के साथ किया गया स्वागत
चंदौली। सकलडीहा तहसील के पपौरा ग्राम सभा निवासी ओम प्रकाश यादव आर्मी के सूबेदार के पद से सेवानिवृत हो गए। जिनका घर वालों तथा गांव वालों द्वारा फूल मालाओं के साथ स्वागत किया गया। वहीं उनके रिटायरमेंट के अवसर पर उनके रिश्तेदार तथा आसपास के लोगों द्वारा उपस्थित होकर उन्हें बधाई दी गई तथा भविष्य में स्वस्थ और सुखमय जीवन व्यतीत करने की कामना भी की गई। बताते चले कि ओम प्रकाश यादव पिता स्वर्गीय भूसन यादव निवासी पपौरा का सन 20 जून 1995 में आर्मी में सिलेक्शन हुआ था। जहां उनके द्वारा विभिन्न विभागों की जिम्मेदारियां संभाली गई। तत्पश्चात आर्मी सप्लाई कोर की जिम्मेदारी निभाते हुए सूबेदार के पद से 30 जून 2025 को उन्हें सेवा निर्वित्त कर दिया गया। जहां उनके द्वारा 30 साल 10 दिन देश की सेवा में न्योछावर कर दी गई। स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से बृजेश यादव,घुरहु सिंह, राजेश यादव,मनोज के साथ अन्य लोग उपस्थित रहे।