जिलाधिकारी ने संपूर्ण समाधान पर सुनी ग्रामीणों की समस्याएं 245 में 17 का निस्तारण…..!

जिलाधिकारी ने संपूर्ण समाधान पर सुनी ग्रामीणों की समस्याएं 245 में 17 का निस्तारण
पत्रकार प्रशान्त कुमार की रिपोर्ट
चंदौली सकलडीहा। तहसील प्रांगण में जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग की उपस्थिति में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जहां इस संपूर्ण समाधान दिवस में सुबह से ही लगातार फरियादियों का दबाव बढ़ता रहा, जो काफी देर तक चलता रहा। जिसमें ज्यादातर मामले राजस्व विभाग से जुड़े हुए पाए गए। वहीं कुछ मामले बिजली विभाग से संबंधित तथा कुछ ब्लॉक स्तरीय समस्याएं देखने को प्राप्त हुई जिस पर जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारी को बुलाकर समस्याओं के निदान के लिए निर्देशित किया गया।वहीं दो मामले पुलिस विभाग से जुड़े हुए पाए गए जिसमें पुलिस अधीक्षक आदित्य लाग्हे द्वारा प्रभारी निरीक्षक सकलडीहा तथा प्रभारी निरीक्षक बलुआ को बुलाकर राजस्व टीम के साथ मामले के निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। जहां सुबह से ही मौसम का मिजाज भी बदला रहा जैसे ही जिलाधिकारी की उपस्थिति हुई लोगों का हुजूम बढ़ता गया।

वहीं जैसे-जैसे समय व्यतीत हुआ बारिश ने भी अपना कमाल दिखाना प्रारंभ किया और दोपहर 1:00 तक झमाझम बारिश होती रही। इसी में फरियादियों की भीड़ भी बारिश की तरह ही बढ़ती रही। जिसमें देर शाम तक 245 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें उपस्थित अधिकारी द्वारा 17 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण कर दिया गया। वहीं शेष प्रार्थना पत्रों के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया। इस संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी सकलडीहा, पुलिस अधीक्षक, सीएमओ, बीडीओ, एडियो, बिजली विभाग अधिशासी अभियंता, सिंचाई विभाग से लेकर संबंधित विभाग के अत्यधिक अधिकारी उपस्थित रहे।