वैवाहिक जीवन में बढ़ाना चाहती हैं मधुरता तो इस हरियाली तीज पर माता पार्वती की पूजा में जरूर चढ़ाएं ये चीजें….!

वैवाहिक जीवन में बढ़ाना चाहती हैं मधुरता तो इस हरियाली तीज पर माता पार्वती की पूजा में जरूर चढ़ाएं ये चीजें
पत्रकार प्रशान्त कुमार की रिपोर्ट
चन्दौली चकिया सावन में महिलाएं अखंड सुहाग के लिए हरियाली तीज का व्रत रखती हैं. इस व्रत की पूजा में माता पार्वती को कुछ खास चीजें चढ़ाने से वैवाहिक जीवन की मधुरता बढ़ सकती है.।
हिंदू धर्म में सावन माह का बहुत महत्व हैं और भगवान शिव के प्रिय इस माह के कई व्रत और त्योहार मनाए जाते हैं. सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज (Kab Hai Hariyali Teej) मनाई जाती है.
यह व्रत महिलाएं अखंड सुहाग के लिए और अविवाहित लड़कियां मनचाहा जीवनसाथी पाने के लिए रखती हैं. सावन माह में पड़ने वाली तीज को हरियाली तीज, सावन तीज, छोटी तीज और मधुश्रवा तीज के नाम से भी जाना जाता है।
हिंदू पंचांग के अनुसार, सावन महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 26 जुलाई को रात 10 बजकर 41 मिनट पर शुरू होगी। वहीं, अगले दिन यानी 27 जुलाई को रात 10 बजकर 41 मिनट पर इसका समापन होगा। पंचांग को देखते हुए इस साल हरियाली तीज का व्रत 26 जुलाई (Hariyali Teej Shubh Muhurat ) को रखा जाएगा।
इस त्योहार की मान्यता है कि भगवान शिव और माता पार्वती के पुनर्मिलन के प्रतीक के रूप में रखा जाने वाला हरियाली तीज व्रत से भगवान शिव और माता पार्वती की विशेष कृपा प्राप्त होती है.
मान्यता है कि इस दिन व्रत रखने और विधि विधान से पूजा हर मनोकामना पूर्ण कर देती है. इस दिन विधि विधान से माता पार्वती (Kaise Kare Hariyali Teej Ki Puja)
की पूजा करने और कुछ खास चीजें चढ़ाने से वैवाहिक जीवन में मधुरता बढ़ती है. आइए जानते हैं हरियाली तीज की पूजा में माता पार्वती को क्या चढ़ाना चाहिए