नागपंचमी पर हुआ भव्य पूजन और दंगल का आयोजन

पत्रकार संदीप कुमार गुप्ता की रिपोर्ट
सैदूपुर /चन्दौली श्रावण शुक्ल पंचमी बसाढी व आस पास के गाँव में नागपंचमी का पर्व धार्मिक श्रद्धा, उत्साह और पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ मनाया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने नाग देवता की विधिवत पूजा-अर्चना की और दिनभर धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
सुबह से ही मंदिरों और घरों में नाग देवता की तस्वीरों पर दूध, फूल, अक्षत और दूर्वा घास अर्पित किए गए। महिलाओं ने व्रत रखकर अपने परिवार की सुख-शांति और संतान की लंबी आयु की कामना की। पुरोहितों ने नाग पंचमी की कथा सुनाई और नागों के संरक्षण का संदेश दिया।
दंगल प्रतियोगिता बनी आकर्षण का केंद्र पर्व की विशेषता रही दंगल प्रतियोगिता, जो गाँव के खेल मैदान में आयोजित की गई। इस पारंपरिक कुश्ती प्रतियोगिता में आसपास के गाँवों से आए पहलवानों ने भाग लिया। मुकाबले में कुशल दांव-पेंच और जोर आज़माइश को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ी। दर्शकों ने तालियों और जयघोष के साथ पहलवानों का उत्साह बढ़ाया।
ग्राम प्रधान मनोहर केशरी, ने विजेताओं को सम्मानित किया और आयोजकों की सराहना करते हुए कहा, “ऐसे आयोजन हमारी संस्कृति और परंपराओं को जीवित रखते हैं। इस आयोजन में चंदन सेठ,अरविंद गुप्ता, सरजू गुप्ता, रामकृष्ण व समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे ।
नागपंचमी और दंगल ने गाँव में हर्ष और भाईचारे का माहौल बना दिया।