
डालिम्स सनबीम स्कूल के टॉपर विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया
जीवन में तरक्की का मुख्य बिंदु अनुशासन – चेयरमैन डॉ विवेक प्रताप सिंह
चकिया, चन्दौली। चकिया के बुढ़वल गांव में स्थित डालिम्स सनबीम स्कूल अपने योग्य अध्यापकों के सहयोग से विद्यार्थियों की योग्यता को निखारते हुए चकिया क्षेत्र में डालिम्स सनबीम स्कूल लगातार अपना परचम लहरा रहा है। सत्र 2024 – 2025 रैंक प्राप्त विद्यालय की प्रत्येक कक्षा के प्रथम द्वितीय तृतीय रैंक पर टॉप सूची में आये विद्यार्थियों को विद्यालय के चेयरमैन डॉ विवेक प्रताप सिंह ने अपने हाथों से शील्ड देकर सम्मानित किया। कक्षा 4 में प्रथम रैंक ओमदिव्यांश पुत्र दुर्गा सिंह, द्वितीय रैंक सौम्या सिंह पुत्री शेषनाग सिंह, कक्षा 2 में तृतीय रैंक सौर्य संगम पुत्र शेषनाग सिंह व कक्षा 1 में द्वितीय रैंक परिधि पुत्री दुर्गा सिंह प्राप्त विद्यार्थियों को भी चेयरमैन डॉ विवेक प्रताप सिंह ने अपने हाथों से शील्ड दे कर सम्मानित किया। इस अवसर पर चेयरमैन डॉ विवेक प्रताप सिंह ने विद्यार्थियों को संदेश दिया कि जीवन में तरक्की करने का सबसे मुख्य बिंदु अनुशासन होता है विद्यालय में जितने विद्यार्थियों का प्रवेश है आप सभी लोगों ने लगातार किसी न किसी क्षेत्र में अपने अध्यापकों के मार्गदर्शन में तरक्की किया हैं जिसमें अभिभावक की भी भूमिका मुख्य रही है। आप लोगों के अभिभावक आपके शिक्षा के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हैं तो आप सभी विद्यार्थी अपने ऊर्जा को सदैव राष्ट्र हित में लगाते हुए अपने अभिभावक, परिवार,क्षेत्र व गाँव को गौरवान्वित करने का कार्य करें। विद्यालय के प्रधानाचार्य बी एस राय ने कहा कि शिक्षा हमें वह पंख देती है, जो हमें ऊँचाइयों तक उड़ने की क्षमता देता है। ऐसे में हम सभी विद्यार्थियों से कहना चाहेंगे कि आप सभी लोग सदैव अपने आप को शिक्षा से जोड़कर रखें। यह शिक्षा ही आप के आने वाले कल के भविष्य का निर्माण करेगा जो यह निर्माण निरंतर प्रयास से होता है।