उत्तर प्रदेशक्राइमखेलगाजीपुरचकियाचंदौलीनौगढ़प्रशासनिकबिहारब्रेकिंगमनोरंजनमहाराष्ट्रमिर्जापुरराजनीतीराज्यवाराणसीशहाबगंजशिक्षासोनभद्र

चन्दौली जिले के व्यापारी बंधुओं की बैठक मंगलवार दोपहर 1:30 बजे से अपर पुलिस अधीक्षक अनन्त चंद्रशेखर जी (IPS) की उपस्थिती मे पुलिस लाइन सभागार में बैठक हुई सम्पन्न……………..

व्यापारी सुरक्षा बैठक सम्पन्न

चंदौली। चन्दौली जिले के व्यापारी बंधुओं की बैठक मंगलवार दोपहर 1:30 बजे से अपर पुलिस अधीक्षक अनन्त चंद्रशेखर जी (IPS) की उपस्थिती मे पुलिस लाइन सभागार में बैठक हुई जिसमें जिले के व्यापारियों का नेतृत्व व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष लक्ष्मीकांत अग्रहरि ने किया बैठक को सम्बोधित करते हुये जिलाध्यक्ष ने कहा की इस समय जिले मे साइबर क्राइम करने वाले लोगो की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही जिसपर त्वरित गति से करवाई करने की प्रशासन से मांग है और रात को चोरी करने वाले चोरो को पकड़ने के लिये सभी बाजारों मे रात्रि के समय पुलिस की पेट्रोलिंग और गस्त को बढ़ाई जाय जिससे चोरी  की घटनाओ को रोकी जा सके, जिलाध्यक्ष ने आगे कहा की व्यापारियों की छोटी छोटी समस्याओ को स्थानीय स्तर पर थानाध्यक्ष चाहे तो बैठाकर समाधान करा सकते है जिससे बड़ी घटनाओ को रोका जा सकता है किन्तु कुछ लोग समस्याओं  को तवज्जो नही देते है और बड़ी घटना घटित हो जाती है। आगे कहा की सभी व्यापारियों को अपने प्रतिष्ठानो पर सुरक्षा के मद्देनज़र अपने दुकानों पर कैमरे लगाने की आवश्यकता है जिससे किसी भी प्रकार की घटित होने वाली घटनाओ को पकड़ने मे पुलिस का सहयोग किया जा सके इससे व्यापारियों की और व्यापार की भी सुरक्षा होगी। वरिष्ठ जिला महामंत्री राकेश मोदनवाल ने कहा की बाजारों मे शराब के ठेकों पर शाम को अराजक तत्वों का आवागमन काफी बढ़ जाता है बाजार एवं सड़को पर पीकर व्यापारियों को आये दिन गाली गलौज देते है और झगड़ा करते है प्रशासन से मांग है की सभी नवसृजित शराब की दुकानों को बाजार से कुछ दूरी पर स्थानांतरण किया जाय। प्रदेश संगठन मंत्री/ जिला उपाध्यक्ष अशोक केशरी ने कहा की सैदुपुर सहित अन्य बाजारों मे समान खरीददारी करने के पश्चात मोबाईल से पेमेंट करके दिखा दे रहे है और पैसा नही मिल पा रहा है ऐसे लोग साइबर क्राइम करके भाग जा रहे है जिसके कारण उक्त व्यापारी को काफी आर्थिक क्षती उठानी पड़ती है जिसपर तत्काल रोक लगाने की मांग की बैठक मे आये हुये जिले भर के कई पदाधिकारियो ने भी अपनी समस्याओं से अवगत कराया जिसपर अपर पुलिस अधीक्षक महोदय ने सभी व्यापारियों की समस्याओं को सुना तथा सुरक्षा व सहयोग का पूरा भरोसा दिया और तत्काल समस्याओं के निस्तारण के लिए आवश्यक कार्यवाही करने का सम्बंधित को निर्देश भी दिया।
कार्यक्रम के अन्त मे जिलाध्यक्ष समेत सभी पदाधिकारियो ने नवनियुक्त अपर पुलिस अधीक्षक को माल्यार्पण कर स्वागत किया गया और व्यापारीयो ने बधाई दी।
बैठक में प्रमुख रूप से महमूद आलम, प्रदीप कुमार,कृष्णा सेठ, अवतार सिंह,भानु यादव,राजीव अग्रहरी,राजकुमार मोदनवाल  अन्कित जायसवाल,संतोष गुप्ता,श्याम बाबू विश्वकर्मा,दीपक प्रजापति,डा.सत्यप्रकाश वर्मा,अवधेश  मोदनवाल,अमरदेव मौर्य,संतोष सेठ,बेचू विश्वकर्मा,अभिमन्यु प्रजापति,राजकुमार पाल,लाल साहब,संजय जायसवाल,सूरज सेठ रत्नेश गुप्ता,आशीष सिंह,ध्रुव मिश्रा सहित अन्य व्यापारीगण उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!