उत्तर प्रदेशचकियाचंदौलीप्रशासनिक

चंदौली में सुबह होते ही छलकने लगती है जाम,नियमों को ताक पर रख होती है शराब की बिक्री।

चोरी-छिपे 75 का पव्वा 100 में बिक रहा,आबकारी की मिलीभगत पर उठे सवाल

अरविंद सिंह मौर्य शिकारगंज/चकिया 8850543166


चंदौली।जिले के थाना चकिया क्षेत्र के उचेहरा में एक बार फिर ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सरकार की नीतियों, प्रशासन की नीयत और आबकारी विभाग की जिम्मेदारी पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
उचेहरा चट्टी पर देशी शराब के ठेके पर सुबह-सुबह ही शराब बेची जा रही है, वो भी खुलेआम बगल के चखने की दुकान पर, जैसे कोई बड़ा जुर्म किया जा रहा है। पर सच्चाई ये है कि ये जुर्म नहीं, अब “नियमबद्ध धंधा” बन चुका है।

क्या है पूरा मामला?

शराब दुकानों पर सुबह से ही भीड़, ठेके के बगल वाली दुकान से पैसों के बदले लोग पव्वा लेते दिखे। जहां ₹75 में बिकने वाली देशी शराब का पव्वा 80-90- 100 रूपये में बेचा जा रहा है, मतलब जिससे जितना मिल जाये ले लिया जाता है यानी साफ काला बाज़ारी। इस सबका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जिसमें नशे की लत में डूबे लोग और बेधड़क चल रही बिक्री सब साफ देखा जा सकता है।
आबकारी विभाग की मिलीभगत के आरोप लग रहे हैं। अब सवाल ये है कि सुबह-सुबह बिक रही शराब पर जिम्मेदार अफसर क्यों आंखें मूंदे बैठे हैं? इससे न सिर्फ नियमों की धज्जियां उड़ रही हैं, बल्कि लोगों की जान से भी सीधा खिलवाड़ हो रहा है।

जनता का भरोसा टूटा, जिम्मेदार कौन?

सूत्रों की मानें तो जो शराब सुबह बेची जाती है वो मिलावटी होती है। जिसकी जानकारी आबकारी और पुलिस प्रशासन को है किंतु चंद पैसों के लालच में इस कालाबाजारी को बढ़ावा दिया जा रहा है।

शराब की ये खुली बिक्री कानून और प्रशासन दोनों की नाकामी है। लोग पूछ रहे हैं कि अगर हर सुबह ठेके के बगल से पव्वा बिक सकता है, तो कानून कहां सो रहा है ? जनता जानना चाहती है कि मिलावटी शराब पीकर किसी व्यक्ति की जान को खतरा बना तो इसका जिम्मेदार कौन होगा?

सूत्रों की मानें तो 4500 रु0 पुलिस व 6000 रु0 आबकारी विभाग का मासिक रेट तय होने के कारण नहीं होती कोई कार्यवाही…

अब देखना ये है कि खबर प्रकाशित होने के बाद प्रशासन कोई कार्यवाही करता है या हमेशा की तरह मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!