हाइवे पर टायर फटने से पलटी कार,बाल-बाल बचे दर्शनार्थी।

पत्रकार अरविंद सिंह मौर्य की रिपोर्ट मो:न 8850543166
यूपी के राजकीय जिले के लालगंज क्षेत्र अंतर्गत रीवा-मिर्जापुर राजमार्ग स्थित महुअट गांव के पास रविवार दोपहर एक हादसा हो गया। मैहर देवी दर्शन करने जा रहे एक परिवार की कार का टायर अचानक फट गया। इससे कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुए पलट गई। इस हादसे में कार सवार पति-पत्नी और उनकी 10 साल की बेटी घायल हो गई,

जिनकी पहचान कछवां क्षेत्र के दीवान राधैना निवासी कुमार (35), पत्नी चंदा देवी (32) और बेटी काजल (10) के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों की सलाह पर धार्मिक स्थल और तीर्थ यात्रियों को एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

दुर्घटना के बाद हाइवे पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई थी। पुलिस ने गाड़ी को सड़क से हटवाकर इलेक्ट्रिक जनरल गारमेंट तक पहुंचाया। उपरोक्त घायल खतरे के बाहर बताए जा रहे हैं।