उत्तर प्रदेशचकियाचंदौलीशिक्षा

गर्ल आइकॉन प्रोग्राम में नुक्कड़ नाटक से ग्रामीणों को किया गया जागरूक

पत्रकार प्रशान्त कुमार की रिपोर्ट


चन्दौली शिकारगंज क्षेत्र-   मिलान फाउंडेशन के तत्वाधान में गर्ल आइकॉन प्रोग्राम का बुधवार के दिन ग्राम सभा  बलिया कला शिव जी का मंदिर परिसर में आयोजन किया गया , जिसमें मुख्य बलिया खुर्द के प्रधान प्रवीण कुशवाहा जोगिया के प्रधान अमित यादव  ने फीता काट कार्यक्रम को आगे बढ़ाया , आपको बताते चलें कि आज के इस दौर में जहां लड़कियों को बिना किसी घर वालों के सहारे बाहर नहीं निकलने दिया जाता वहीं इस संस्था के माध्यम से लड़कियों को शिक्षा और बाहर आने जाने के विषय में जागरूक किया जाता है ,

इस संस्था का मुझे उद्देश्य यह है कि जैसे लड़कों को पढ़ने लिखने और कहीं भी अकेले आने जाने की आजादी है
वैसे ही लड़कियों को भी आने जाने दिया जाय , इस कार्यक्रम में छोटी छोटी बच्चियों द्वारा गीत और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया


कि कैसे लोग अपने बेटियों को सुरक्षित रखें और शिक्षा में आगे बढ़ने के लिए उन्हें प्रोत्साहन करें इस दौरान मिलान फाउंडेशन संस्था की तरफ से कार्यक्रम का  कार्यक्रम हुआ


मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान प्रवीण कुशवाहा कहां की महिलाओं  व लड़कियों को जागरूक करना , सामाजिक उद्देश्य होना चाहिए, जिससे समाज का नियंत्रण भावना बना रहे,, शिक्षण उद्देश्य महिलाओं को जागरूक करना सामाजिक कार्य है,


विशिष्ट स्थिति उपेंद्र सिंह चौहान बताया कि महिला सुरक्षा , शिक्षा ,स्वास्थ्य , स्वालंबन के लिए
लड़कियों ,महिलाओं को सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम , नुक्तक नाटक के द्वारा जागरूक किया जा रहा है


गर्ल्स आईकॉन  शालू सिंह, लीडर्स नम्रता कुमारी , अनु पासवान  ,  खुशी पासवान, तनु चौहान, वर्षा चौहान, खुशी चौहान, मुस्कान चौहान, नेहा चौहान, उजाला चौहान, अनुराधा चौहान ,रागिनी कुमारी ,काजल पासवान ,कल्पना पासवान, निराला मौर्य, सुमन मौर्य ,गौरी मौर्य, नीतू पासवान, पंजाब चौहान, अल्पना कुमारी, नम्रता चौहान, लखेनदर सिंह इनके अलावा सैकड़ों ग्रामीण कार्यक्रम में शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!