सड़क किनारे उगी बड़ी-बड़ी झाड़ियां दे रहा है दुर्घटना को दावत……!

सड़क किनारे उगी बड़ी-बड़ी झाड़ियां दे रहा है दुर्घटना को दावत
पत्रकार प्रशान्त कुमार की रिपोर्ट
चन्दौली सकलडीहा।अलीनगर सकलडीहा मार्ग पर मानस नगर व सरेसर गांव के समीप सड़क किनारे उगी बड़ी-बड़ी झाड़ियां दुर्घटना को दावत दे रही है। इसको लेकर राहगीरों में भारी रोष व्याप्त है।
अलीनगर सकलडीहा मार्ग से प्रतिदिन सकलडीहा चहनिया, कमालपुर, धानापुर सहित वाराणसी व गाजीपुर आदि जगहों पर वाहनों का आवागमन भारी संख्या में होता है।
इसके साथ ही हिंदुस्तान व भारत पैट्रोलियम की टैंकर भी आवागमन करती है। यही नहीं नसीरपुर पट्टन गांव के समीप रेलवे का रैक लगता है। यहां से भी काफी संख्या में ट्रकों का आवागमन होता है।

इस स्थिति में मानस नगर के समीप पटरी विहीन सड़क के किनारे उगी बड़ी-बड़ी झाड़ियों के किनारे से होकर साइकिल मोटरसाइकिल व पैदल आवागमन करने वाले राहगीर अक्सर गिरकर चोटिल हो जा रहे हैं। इसकी शिकायत भी राहगीरों ने कई बार विभागीय अधिकारियों से किया लेकिन स्थिति जस की तस्वीर बनी हुई है।
इसको लेकर राहगीर बैजनाथ यादव, रामनाथ यादव, प्रदीप गोड, लक्ष्मण पासवान, भारत तिवारी, पवन यादव, रामविलास प्रधान सहित तमाम लोगों ने जिला अधिकारी का ध्यान आकृष्ट करते हुए जल्द से जल्द झाड़ी कटवाने की मांग की है।