सकलडीहा में कर्बला से लेकर मुख्य मार्ग पर जलभरॉव से फजीहत जलभरॉव…….!

सकलडीहा में कर्बला से लेकर मुख्य मार्ग पर जलभरॉव से फजीहत
जलभरॉव
डीएम और एसपी के निर्देश पर पीडब्ल्यूडी के जेई और इंस्पेक्टर ने जलभरॉव स्थल का किया मुआयना
सकलडीहा डाकघर कब्रिस्तान से लेकर यूनियन बैंक सब्जी मंडी तक लगा भारी जलभरॉव
नाला निर्माण के बाद भी मुख्य मार्ग पर जलभरॉव के बीच सब्जी फल दुकानदार
पत्रकार प्रशान्त कुमार की रिपोर्ट
चन्दौली सकलडीहा, शनिवार को दोपहर में हुई झमाझम बारिश से सकलडीहा कस्बा से लेकर मुख्य मार्ग पर भारी जलभरॉव की स्थिती उत्पन्न होगया। सम्पूर्ण समाधान दिवस से वापस चंदौली जाते समय डीएम एसपी ने मुख्य मार्ग पर जलभरॉव की हालत देख पीडब्ल्यूडी और कोतवाली पुलिस को समस्या से निजात दिलाने का निर्देश दिया। मुर्हरम पर्व पर जलभरॉव की समस्या सड़कों पर नहीं होने को बताया।
सकलडीहा में फोरलेन सड़क और नाला निर्माण कार्य बीते ढ़ाई साल से धीमी गति से होने से कस्बा के व्यापारी से लेकर आने जाने वाले राहगीर और वाहन चालक सहित अधिकारी परेशान है।
डाकघर के समीप भू माफियाओं और प्लाटरों के दबाब में पुलिया का निर्माण नही शुरू करने से आये दिन डाकघर से यूबीआई बैंक तक जलभरॉव की स्थिती हो जा रही है। शनिवार को हुई झमाझम बारिश से सकलडीहा मुख्य मार्ग पर जलभरॉव के कारण कई लोग गड्डे में गिरकर घायल होगये। सम्पूर्ण समाधान दिवस से वापस चंदौली जाते समय डीएम और एसपी ने सड़क की हाल देख पीडब्ल्यूडी और कोतवाली पुलिस को मुर्हरम का त्योहार देखते हुए कर्बला तक जलभरॉव की समस्या का दूर करने का निर्देश दिया।
मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने कार्यदायी संस्था के माध्यम से समस्या दूर कराने में जुटे रहे। वही कस्बा में भी गली और मुहल्लों में चौक स्थान आने जाने वाले मार्ग पर भी भारी जलभरॉव होने से ग्रामीणों ने सचिव और प्रधान को कोसते नजर आये। वही व्यापार मंडल अध्यक्ष केके सोनी,किसान नेता पिंटू पाल,शेषनाथ यादव ने जलभरॉव की समस्या से निजात दिलाने की मांग किया है।
इनसेट में……
नाला निर्माण होने के बाद भी दुकानों के सामने जलभरॉव
फोर लेन सड़क निर्माण कराने वाली कार्यदायी संस्था की ओर से नाला निर्माण को लेकर कच्छप गति से कार्य किये जाने के कारण दुकानों के सामने बने नाला होने के बाद भी दुकानों के सामने जलभरॉव की स्थिती है। पटरी व्यवसाई सब्जी और फल विक्रेता जलभरॉव को लेकर परेशान दिखे।