सकलडीहा में जर्जर सड़क और पुलिया निर्माण का आश्वासन धरना एसडीएम कुंदन राज कपूर और विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव के प्रयास से धरना समाप्त

सकलडीहा में जर्जर सड़क और पुलिया निर्माण का आश्वासन
धरना
एसडीएम कुंदन राज कपूर और विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव के प्रयास से धरना समाप्त
आठ दिनों से सकलडीहा इंटर कॉलेज गेट पर किसान यूनियन के पदाधिकारी दे रहे थे धरना
एसडीएम कुंदन राज कपूर और विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव को पत्रक देते हुए किसान नेता पिंटू पाल सहित अन्य
पत्रकार प्रशान्त कुमार की रिपोर्ट
चन्दौली सकलडीहा, सकलडीहा कस्बा से रेलवे स्टेशन जाने वाली सड़क बीते पन्द्रह सालों से जर्जर होगया है। सड़क पर जगह जगह गड्ढा और जलभरॉव की समस्या से राहगीर और कस्बावासी परेशान थे। जिसे लेकर बीते आठ दिनों से भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन समस्याओ को लेकर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन सकलडीहा इंटर कॉलेज गेट पर कर रहे थे।
रविवार को एसडीएम कुंदन राज कपूर और विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव ने तीन माह के अंदर समस्या दूर कराने का आश्वासन देकर धरना प्रदर्शन को समाप्त कराया।
कस्बा के डा.आम्बेडकर प्रतिमा से लेकर सकलडीहा कोट तक मार्ग नागेपुर सरहद तक पीडब्ल्यूडी और सकलडीहा सरहद तक जिला पंचायत में आता है।
बीते पन्द्रह वर्ष पूर्व श्वेता सिंह जिला पंचायत सदस्य ने सीसी मार्ग का निर्माण कराया था। इसके बाद सड़क के किनारे नाला की व्यवस्था नही होने और बाहा पुलिया को पाट दिये जाने से सड़क पर नाबदान और बरसात का पानी जमा होने से सड़क जगह जगह गड्ढे में तब्दील होगया था। बरसात के दिनों में सड़क झील में तब्दील होजाता था। समस्याओं को लेकर भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन बीते 8 दिनों से अनिश्चित कालीन धरना पर बैठे थे।
रविवार को विधायक और एसडीएम धरना स्थल पर पहुंचकर कस्बा की सड़क और डाकघर और इंटर कॉलेज गेट के समीप पुलिया का निर्माण व कॉलेज गेट के सामने हाईमास्ट लगवाने सहित अन्य मांगों का पूरा कराने का आश्वासन देते हुए धरना प्रदर्शन समाप्त कराया। इस मौके पर किसान नेता पिंटू पाल,शेषनाथ यादव,अखिलेश यादव,इमरान,आनंद सेठ,रविन्द्र सिंह,मृत्युंजय,चन्द्रिका,ऋषिपाल सहित अन्य मौजूद रहे।
इनसेट में……..
रोड पर गिट्टी युक्त भस्सी गिराये जाने से रोष
व्यापारियों ने आरोप लगाया कि सड़क पर समस्या को दूर करने के लिये गिट्टी युक्त भस्सी गिरा दिये जाने से बरसात में सड़क पर फिसलन बढ़ गया है। इससे व्यापारियों के सामने आने जाने को लेकर समस्या खड़ी होगया है। व्यापार मंडल के संज्ञान में डालकर समस्या दूर कराये जाने की अपील किया है।