प्रयागपुर गांव में बांस बलियों के सहारे विद्युत आपूर्ति की जा रही है।

प्रयागपुर गांव में बांस बलियों के सहारे विद्युत आपूर्ति की जा रही है।
चन्दौली सकलडीहा ।क्षेत्र के चांदपुर गांव सभा अंतर्गत पयागपुर गांव में बांस बल्लियों के सहारे विद्युत आपूर्ति की जा रही है। हल्की सी हवा के झोंके से टूट कर धराशाई हो जाता है। जिससे हमेशा ग्रामीणों को खतरा बना रहता है। इसको लेकर ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है।
भूपौली पावर हाउस से संबंध पयागपुर गांव में अभी भी लकड़ी के पोल और जर्जर तार के सहारे विद्युत आपूर्ति की जा रही है। तार मकडजाल की तरह एक दूसरे में उलझे हुए हैं।

हल्की सी हवा चलने के बाद तार धराशाई हो हो जाता है। जिससे हमेशा ग्रामीण और पशुओं को खतरा बना रहता है। इसकी शिकायत ग्रामीणों ने कई बार विभागीय अधिकारियों से किया लेकिन अभी तक विद्युतीकरण की जहमत तक विभाग अधिकारी नहीं उठा पाए। जबकि शासन स्तर पर प्रत्येक गांव में विद्युतीकरण व मरम्मत के नाम पर प्रत्येक वर्ष धन आवंटित होता है। बावजूद इसके विभाग की मनमानी की भेंट ग्रामीण चल रहे हैं। इसको लेकर गांव के लल्लन यादव, छांगुर यादव,अजीत पाल, उपेंद्र यादव,बबलू यादव, कैलाश यादव,लालजी सहित तमाम लोगों ने विभागीय अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया है।