त्रिमूर्ति धाम तिरगावा पर आज मनाई जाएगी गुरु पूर्णिमा…..!

त्रिमूर्ति धाम तिरगावा पर आज मनाई जाएगी गुरु पूर्णिमा
स्व. चंद्रिका कवि, स्व. रामनरेश कवि और स्व. रामदेव जी की स्मृति में जुटेंगे बिरहा जगत के दिग्गज।
चहनियां/चंदौली, 10 जुलाई, 2025। क्षेत्र के तिरगावा गांव स्थित त्रिमूर्ति धाम पर गुरुवार को बिरहा जगत के दिग्गज कवि स्व. चंद्रिका कवि, स्व.रामनरेश कवि और स्व. रामदेव यादव की स्मृति में गुरु पूर्णिमा का उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। उक्त कार्यक्रम में अखाड़ा गुरु गणेश से जुड़े बिरहा जगत के दिग्गज कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।
बुधवार को त्रिमूर्ति धाम गुरु पूर्णिमा आयोजन समिति के अध्यक्ष गायक बालचरण यादव, उपाध्यक्ष चंद्रहास यादव और संयोजक सतीश यादव ने मारुफपुर बाज़ार में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में बताया कि त्रिमूर्ति धाम में बिरहा जगत के सुविख्यात कभी स्व. चंद्रिका कवि, स्व. रामनरेश कवि और मूर्धन्य बिरहा गायक स्व. रामदेव यादव की मूर्तियां लगी हुई हैं, जिसमें प्रतिवर्ष तीनों लोगों की स्मृति में गुरु पूर्णिमा का उत्सव धूमधाम से मनाया जाता है। उक्त कार्यक्रम में बिरहा जगत के कलाकार इस वर्ष भी रात भर अपनी प्रस्तुति देंगे और गुरुओं की पूजा अर्चना करेंगे।