अनिश्चितकाल धरना के 24वें दिन ग्रामीणों ने डीएम कार्यालय पहुंचकर घिराव किया और अपनी मांगों को लेकर पत्रक सौंपा।….!

अनिश्चितकाल धरना के 24वें दिन ग्रामीणों ने डीएम कार्यालय पहुंचकर घिराव किया और अपनी मांगों को लेकर पत्रक सौंपा।
चन्दौली सकलडीहा।क्षेत्र के रेवसा बस्ती बचाओ संघर्ष समिति के तत्वावधान में चल रहे अनिश्चितकाल धरना के 24 वे दिन बुधवार को ग्रामीणों ने डीएम कार्यालय पहुंचकर घेराव किया और अपनी मांगों को लेकर पत्रक सौंपा। वह बिछिया में भारत बंद के दौरानु किसानों का चल रहे धरना प्रदर्शन का समर्थन किया।
भारतमाला परियोजना के तहत रेवसा गांव के दलित बस्ती को बिना मुआवजा दिए उजड़ने के साथ कम मुआवजा,जमीन आवंटन, विभिन्न बैंकों से लिए गए लोन माफी आदि को लेकर
रेवसा बस्ती बचाओ संघर्ष समिति के तत्वाधान में चल रहे धरना प्रदर्शन के 24वें दिन ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर घेराव किया। डीएम के मौजूद नहीं रहने पर प्रतिनिधि को पत्रक सौंप कर बिछिया किसानों के धरना स्थल पर पहुंचकर भारत बंद का समर्थन किया। इस दौरान अध्यक्ष अभिषेक कुमार रिक्की,रामदुलार बिंद , संजय यादव ( माले) , इजहार अली, अरमान खान, डॉ कैलाश, उपेन्द्र कुमार, सुरेंद्र प्रसाद,गोलू,लालजी, शैलेंद्र ,लालू, उर्मिला , मीना, उमा, उषा,माधुरी, बैजयंती आदि ग्रामीण मौजूद रहे।