सिचाई विभाग की लापरवाही से किसान हुए चिंतित……!

सिचाई विभाग की लापरवाही से किसान हुए चिंतित।
चंदौली ब्लॉक बरहनी अंतर्गत ग्राम पंचायत मानिकपुर सानी थाना सैयदराज के नहर की सफाई नहीं होने से किसान काफी चिंतित हैं प्रायमरी स्कूल से भवानी माता के मंदिर तक पिछले 3 सालों से नहर की सफाई नहीं हुई जिससे नहर तरह से ध्वस्त होती जा रही है ।

नहर में कचरे व झाड़ियों का अंबार लगा हुआ है ग्रामीणों का आरोप है कि सिर्फ कागजों में हर साल नहर की सफाई होती है किंतु धरातल पर स्थिति बिल्कुल विपरीत है,

गांव के किसानों का कहना है कि नहर की सफाई नही होने से फ़सलों की सिंचाई में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है। विक्रश कुमार ने बताया कि सम्बन्धित विभाग से गाँव वाले अनेक बार प्रार्थना की किन्तु विभाग सिर्फ आश्वासन देता रहा, यहाँ तक कि मुख्यमंत्री पोर्टल पर इसकी शिकायत भी दर्ज कराई किन्तु हर बार की तरह इस बार भी सिर्फ आश्वासन दिया गया और फर्जी रिपोर्ट लगाकर निस्तारण कर दिया गया।
अपील:
किसानों ने खबरों के माध्यम से सिंचाई विभाग की तंद्रा भंग करते हुए अपील की है कि जल्द से जल्द नहर की सफाई कराकर किसानों को इस समस्या से निजात दिलाएं