
अंक पत्र प्राप्त कर बच्चों के चेहरे पर खिल उठे खुशियां
चहनिया, चन्दौली । शिक्षा रूपी पौधा गरीब रूपी प्याले में पनपता है। विकासखंड चहनिया के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मजिदहा के बच्चों को अंक पत्र वितरित किया गया । प्रगति पत्र वितरण के दौरान कक्षा 1 से 5 तक बच्चों को प्रगति पत्र प्राप्त करते ही चेहरे पर अपार खुशियां आ गयी। कक्षा 1 से 5 तक प्रथम स्थान प्राप्त छात्र छात्राएं क्रमशः कक्षा 1 में तन्नू यादव, कक्षा 2 में रितेश कुमार मौर्य, कक्षा 3 में शिवांगी मौर्य, कक्षा 4 में निशा चौधरी, कक्षा 5 में आर्यन मौर्य ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस दौरान प्रधानाध्यापक अमरेंद्र पांडे ने छात्र-छात्राओं की उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। शिक्षा का प्राथमिक स्तर परिवार से व विद्यालय से जुड़ा होता है इसमें विद्यालय के साथ ही अभिभावकों की भूमिका मुख्य होती है। अभिभावकों को अपने बच्चों को सदैव सही दिशा निर्देश के साथ ही प्रगतिशील पर्यावरण में रखना चाहिए। सहायक अध्यापक सुनील कुशवाहा ने कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जो विश्व विजय का एक कुंजी है अर्थात शिक्षा से जुड़े रहे शिक्षा से ही आप सर्वव्यापी उपलब्धि प्राप्त कर सकते हैं। इस दौरान सहायक अध्यापक सत्य प्रकाश त्रिपाठी, शिक्षामित्र रचना सिंह व विद्यालय के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।