
एक सप्ताह से बिगड़ा मौसम, बारिश के आसार से किसान चिंतित, हुई बूंदाबांदी………..
चकिया सैदूपुर : एक सप्ताह से मौसम खराब इसका असर चन्दौली जनपद में भी देखने को मिला।चकिया सैदूपुर खरौझा इलिया बेलावार रामशाला सुल्तानपुर अर्जी ऐसे बहुत जगह पर दिनभर सूरज और बादलों के बीच लुका छिपी होते देख किसान घबरा गए। शाम के समय हुई बूंदाबांदी ने किसानों की धडकनो को बढ़ा दी अगर बारिश हो गई तो खेतों में खड़ी पकी फसलों का क्या होगा यह सोच किसान चिंता में पड़े हैं। फसलों को बचाने के लिए हर संभव प्रयास में जुट गए।

एक सप्ताह से चन्दौली जिले के अधिकांश क्षेत्रों में सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहने के साथ तेज हवाएं चलती रहीं। साथ ही बिजली की गड़गड़ाहट के साथ रुक-रूक कर हल्की बूंदाबादी भी हुई। इस प्रकार बिगड़ते मौसम को देख गेहूं उत्पादक किसानों के साथ सरसों एवं चना उत्पादक किसान भी परेशान दिख रहे हैं। किसान परिवार सहित खेतों में बारिश का पानी न भरे उसके लिए जल निकासी के इंतजाम करते रहे। साथ ही खेतों में कटी पड़ी सरसों की फसल और पकने की कगार पर खड़ी गेहूं की फसलों तेज हवाओं एवं बारिश से बचाने के लिए उपाय करते रहे।
कहीं कटी तो कहीं खड़ी है फसल

किसानों की गेहूं और चने सरसो की फसल कट कर खेत में पड़ी है। अन्नदाता का कहना है कि बूंदाबांदी से फसलों को काफी नुकसान हो रहा है। कुछ फसल खेत में कटी हुई पड़ी है और कुछ खेत में तैयार खड़ी है। बारिश ज्यादा होती है तो बहुत ज्यादा नुकसान हो जाएगा।
खेतों में परिवार के लोग जुटे
चन्दौली जिले के कई क्षेत्रों में हो रही बारिश को देखते हुए किसान सजग हो गए हैं। रबिवार को खेत में किसान मजदूरों को लाकर फटाफट अपनी फसल को निकालने में जुट गए। इस काम में पूरा परिवार भी लगा रहा।
पत्रकार प्रशान्त कुमार का रिपोर्ट