
चकिया तहसील अन्तर्गत आदर्श इंग्लिश स्कूल गनेशपुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस का पर्व-
बच्चों ने सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मोहा सबका मन
चकिया चंदौली दिनांक 26 जनवरी 2025 को जनपद चंदौली के चकिया ब्लॉक अंतर्गत अंतर्गत ग्राम सभा गनेशपुर में स्थित मान्यता प्राप्त इंग्लिश मीडियम विद्यालय आदर्श इंग्लिश स्कूल गनेशपुर चकिया चंदौली में हर्षोल्लास के साथ राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस मनाया गया।
जिसमें सर्वप्रथम विद्यालय के प्रबंधक श्री राम निहोर मौर्य व विशिष्ट अतिथि फूलचंद जी जिला पंचायत सदस्य सदर चंदौली द्वारा ध्वजारोहण किया गया तत्पश्चात महापुरुषों के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर पूजन किया गया । प्रबंधक महोदय द्वारा बच्चों को राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के बारे में बताया गया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को मुख्य अतिथि श्री डॉ0 कुंदन सिंह जी जिला पंचायत सदस्य चकिया द्वारा पुरस्कार देकर उनका उत्साह वर्धन किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य मिथिलेश कुमार मौर्य जी व ग्राम प्रधान गनेशपुर श्री मंगला प्रसाद बिंद जी ने सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें दी ।
अंत में श्लोक गायन व शांति पाठ के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मिथलेश कुमार मौर्य सहायक अध्यापिका नीलम मौर्या जी, अध्यापिका अंजना मौर्या, सहायक अध्यापक बृजेश कुमार,अध्यापक श्री बाबू प्रसाद मौर्या,श्री अश्वनी कुमार जी,श्री अरविंद कुमार जी ,अध्यापक श्री मन्नू कुमार,अध्यापिका पूनम कुमारी जी तथा सैकडों अतिथि गण व स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।