हनुमागढ़जिले में पुलिस ने नौकरी दिलाने के बहाने बच्चियों से रेप और उन्हें सेक्स रैकेट में धकेलने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है. इस मामले में एक महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. सीओ सिटी मीनाक्षी ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है.
राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में पुलिस ने ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है. जो नाबालिग लड़कियों को नौकरी का झांसा देकर उन्हें अपने जाल में फंसाता था. फिर बच्चियों का रेप कर उन्हें जिस्मफरोशी के दलदल में धकेल देता था. पुलिस ने एक महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके खिलाफ पहले से ही कई मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हैं. ये लोग एक किराए के मकान में सेक्स रैक्ट चला रहे थे.