
एसपी आदित्य ने देर रात चलाया तबादला एक्सप्रेस,एक झटके में बदल दिए 6 दर्जन से अधिक सिपाहियों के कार्यक्षेत्र,एक को किया लाईन हाजिर
चंदौली। जनपद में एसपी आदित्य लांग्हे ने बुधवार की रात को चंदौली जनपद में विभिन्न थानों पर काफी दिनों से जमें मुख्य आरक्षी और आरक्षियों समेत तमाम थानों के कारखासों को भी इधर से उधर तबादला कर दिया है।एक साथ 6 दर्जन से अधिक सिपाहियों को इधर से उधर भेजा गया है।तो वहीं इलिया थाने पर तैनात एक आरक्षी को लाइन हाजिर भी किया गया है।
इसी क्रम में चकिया कोतवाली में भी तैनात थाना प्रभारी के कृपा पात्र बने दो मुख्य आरक्षी (कारखास) जलभरत यादव व दीपचंद गिरी का भी बलुआ थाना में तबादला कर दिया गया है।इसके साथ ही चकिया कोतवाली में तैनात महिला कांस्टेबल सोनम व साक्षी यादव को भी अलीनगर के महिला थाने से अटैच किया गया है।इसके साथ ही कई थानों के सिपाहियों को वहां से हटाकर चकरघट्टा भेजा गया है तो वहीं चकरघट्टा व नौगढ़ थाने में तैनात रहकर जंगल की हवा खा रहे कई आरक्षियों को इस बार जुगाड़ डाट काम के जरिए मलाईदार थाना मिला है।तो वहीं पुलिस लाइन में तैनात कई सिपाहियों को विभिन्न थानों में तैनाती दी गयी है। वहीं एसपी ने अगले दिन अपने अपने नये कार्यक्षेत्र में पहुंचकर कार्यभार ग्रहण करने के साथ ही नये सिरे से कार्य करने का निर्देश भी जारी कर दिया।


