उत्तर प्रदेशप्रशासनिकमिर्जापुर

हाइवे पर शराबियों का जमावड़ा, सर्विस लेन बाधित, प्रशाशन पर लगे गम्भीर आरोप….!

मिर्जापुर

अरविंद सिंह मौर्य की रिपोर्ट

मिर्जापुर अहरौरा रोड़ पर हो रहे दुर्घटनाओं के मद्देनजर सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने वालों पर प्रशासन अपना कड़ा रुख अपनाते हुए रोजाना अभियान चलाकर शराबियों पर कार्यवाही कर रही है लेकिन यहाँ मामला थोड़ा उलट है

बताते चलें कि अहरौरा स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान जो हाइवे के भीड़भाड़ वाले महुली चौराहे पर स्थित है वहीं बगल में अनगिनत चखने की दुकान है जहाँ एक दुकान संचालक गोलू सोनकर व आकाश सोनकर पर अवैध तरीके से चखना बेचने का आरोप है।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि दुकान पर शराबियों का अंबार लगा रहता है और सुबह होते ही 8 बजे से देर रात11 बजे तक रोजाना महुली चौराहे से लेकर ओवर ब्रिज तक अवैध तरीके से शराब पिलाई जा रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि चखने की थाने को सुविधा शुल्क देते हैं जिसके कारण उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होती है। शराबी आराम से बैठकर शराब पी सकते हैं,


महुली चौराहे से लेकर ओवर ब्रिज तक पूरा सर्विस लेन शराबियों की रुकी वाहनों के चलते पूरी तरह से जाम रहता है, जिसके चलते राहगिरों सहित स्कूल जाने वाले बच्चों को काफी संकट का सामना करना पड़ता है,

मिली जानकारी के अनुसार 300 मीटर दूर गंगा देवी बालिका इंटर कॉलेज है जिसमे पढ़ने वाली 1 छात्रा की साइकिल से 1 शराबी टकरा गया और उल्टा छात्रा को ही खरी खोटी सुनाने लगा,

सूत्रों की मानें तो ये रोजाना का हाल है,लड़ाई-झगड़े, मारपीट गाली गलौज आम बात हो गई है स्थानीय प्रशासन सब देख कर भी अनदेखा कर देती है ऐसे में आम आदमी भी बेबस और लाचार बना है

अब देखना यह है कि पुलिस प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई करती है। यदि आरोप सच है तो पुलिस को अवैध चखनों की दुकान पर छापा मारकर भ्रष्टाचार में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए

यह प्रशासन की जिम्मेदारी है कि वह क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर रोक लगाए और कानून का पालन करवाए। यदि प्रशासन कार्रवाई नहीं करता है तो इससे क्षेत्र में अपराध और भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलता रहेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!