उत्तर प्रदेशचंदौलीप्रशासनिक

उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष ने संपूर्ण समाधान दिवस पर जिलाधिकारी को दिया पत्र

उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष ने संपूर्ण समाधान दिवस पर जिलाधिकारी को दिया पत्र

पत्रकार प्रशान्त कुमार की रिपोर्ट

चंदौली सकलडीहा। सकलडीहा कस्बे में पी०डब्लयूडी० विभाग द्वारा सडक निर्माण मे हो रहे विलम्ब एवं पुलिया निर्माण तथा मुआवजा के सम्बन्ध मे जिलाधिकारी को एक पत्र सौंप। उस पत्र में उन्होंने बताया कि हम प्रार्थीगण व्यापार मण्डल सकलडीहा के जनप्रतिनिधियों द्वारा आप से सड़क निर्माण के सम्बन्ध में निम्न बात रखना चाहते हैं-
चन्दौली से सैदपुर फोर लेन का निर्माण कार्य हो रहा है जिसमें जगह जगह कार्य करना तथा बीच बीच में रोकना जिससे हम व्यापार वर्ग तथा पटरी व्यवसायियों को काफी कठिनाइयों का -सामना करना पड रहा है यह कार्य एक तरफ से पूर्ण कराने के बाद ही दूसरी तरफ से कार्य कराया जाय।चन्दौली से सैदपुर के बीच जल निकासी हेतु पी०डब्लूण्डी० विभाग के नक्शे में जो पुलिया निर्माण हुआ था जिसमें एक पुलिया जिसका नम्बर 9.960 है उसका निर्माण अभी तक नहीं कराया जा रहा है। तथा हवाला इस बात दिया जा रहा है कि पानी की निकासी कहां से होगी क्योंकि एक तरफ मकान बना दिया गया है। जबकि हम लोगों का कहना यह है कि चन्दौली से सैदपुर के बीच कई पुलिया का निर्माण इस तरह किया गया है। जिसके दोनों तरफ मकान बने हैं जिसका फोटो ग्राफ्स प्रार्थना पत्र के साथ संलग्न है। लगभग 18 माह पूर्व ही व्यापारियों से पी०डब्लू०डी० द्वारा मुआवजा देने के लिये बांड भरवा दिया गया परन्तु खेद है कि अभी तक मुआवजे की धनराशि व्यापारियों को उपलब्ध नहीं करायी गयी। जिससे व्यापारियों में काफी रोष व्याप्त है। निवेदन है कि हम व्यापारीगण के समस्या के समाधान में आप रूचि लेते हुए तत्काल कार्यवाही करेगें जिससे हम व्यापारीयों में शासन व प्रशासन के प्रति निष्ठा बनी रहेगी। जिसके क्रम में जिलाधिकारी द्वारा पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी को बुलाकर शीघ्र निदान करने के लिए निर्देशित किया। पत्र देने वालों में मुख्य रूप से दिलीप कुमार गुप्त (व्यापार मण्डल अध्यक्ष) सकलडीहा, अमित कुमार जायसवाल के साथ अन्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!