नाबदान के पानी की निकासी की व्यवस्था नही होने से ग्रामीण परेशान…….!

नाबदान के पानी की निकासी की व्यवस्था नही होने से ग्रामीण परेशान
पत्रकार प्रशान्त कुमार की रिपोर्ट
चन्दौली तारा जीवनपुर। देश के आजादी के 70 दशक बितने के बाद भी चांदपुर गांव सभा के पयागपुर गांव कंप्यूटरीकृत युग में बैलगाड़ी की सवारी साबित हो रहा है। यहां मुख्य मार्ग सहित मूलभूत सुविधाओं का अभाव ग्रामीणों के विकास में बाधा उत्पन्न कर रही है।
सकलडीहा ब्लॉक मुख्यालय से मात्र 5 किलोमीटर दूर बसे चांदपुर गांव में अभी तक विकास की किरण नहीं पहुंच पाई है। गांव सभा के पयागपुर गांव की आबादी लगभग 500 है। यहां अभी तक कच्चे मार्ग से होकर ग्रामीण गुजरते हैं। हल्की बरसात होने पर साइकिल मोटरसाइकिल तो दूर पैदल चलना भी ग्रामीणों के लिए मुसीबत भरा साबित होता है। नाबदान के पानी की निकासी की व्यवस्था अभी तक नहीं हो पाई है। जिस गांव की गलियों में जल जमाव की स्थिति उत्पन्न रहती है।पेयजल की समस्या बनी हुई है। गांव में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। आजाद भारत में भी घुट घुट कर जीवन यापन करने को यहां के वासिंदे मजबूर है। इसको लेकर गांव के कैलाश यादव, बबलू यादव, उपेंद्र यादव, अजीत पाल, दिनेश पाल ,छांगुर यादव, लल्लन यादव ,जीउत पाल सहित तमाम ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए बताया कि कई बार इसकी शिकायत ग्राम प्रधान से लेकर ग्राम विकास अधिकारी तक किया गया। लेकिन यहां विकास की गति धीमी हो जाती है।