हफ्तों बीत जाने के बाद भी नहीं बदला गया जला हुआ ट्रांसफार्मर

अभिषेक कुमार मौर्य की रिपोर्ट
सोनभद्र के विद्युत उपकेंद्र सुकृत 33/11 के गौरही फीडर अंतर्गत बघोरी लालमणि मौर्य के घर के पास लगा हुआ 10 केवीए ट्रांसफार्मर व गड़ईगाढ़ गांव में फुलेश्वर चौहान के घर के पास लगा हुवा 10 केवीए ट्रांसफार्मर लगभग हफ्तों पूर्व जल गया। इसके बावजूद अभी तक ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया है, जिससे ग्रामीण अंधेरे में जीवन यापन करने को मजबूर हैं।
जिसकी सूचना ग्रामीणों के द्वारा 1912 भी दी गई। परन्तु ढाक के तीन पात वाली कहावत चरितार्थ हुई, प्रदेश सरकार के फरमान जारी के बावजूद 24 घंटे कौन कहे। अब तक लगभग हप्तों बीतने के बाद भी। ट्रांसफार्मर नही बदला गया। ग्रामीणों ने बताया कि 10 KVA का ट्रांसफार्मर जलने से पानी और अंधेरे में बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है कृषि कार्य भी नहीं हो पा रहे हैं ।
जिससे गंभीर समस्या आ रही है। इसके अलावा, पेय जल की भी विकट समस्या बनी हुई है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर 2 दिन के अंदर ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया तो वे धरना-प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे, जिसकी जिम्मेदारी संबंधित विभाग की होगी।