
पत्नी के मायके जाने के गम में पति ने खाया जहर हुई मृत्यु
चन्दौली जिला के नौगढ़ । विकास क्षेत्र के चकरघट्टा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बजरडीहा गांव निवासी युवक पत्नी के गम में विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया जिन्हें परिवार वालों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां पर उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
बरडीहा गांव के लव कुश चेरो पुत्र बिंदु 25 वर्ष 2 वर्ष पहले इनकी शादी सोनभद्र के बैजनाथे में हुई थी। बुधवार को मायके के लोग पत्नी चुनमुन का विदाई करने के लिए आए जिसके लिए पति लव कुश तैयार नहीं था लेकिन उसकी पत्नी को मायके वाले विदाई कर कर ले गए पत्नी की विदाई को लेकर पति लव कुश गम में डूब गया और बुधवार की रात्रि विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया घर में किसी को पता नहीं था नाना घर में मौजूद थे उसके कमरे में गए तो देखा कि मुंह से झाग निकल रहा है हिलाया डुलाया तो कुछ नहीं बोला आसपास के लोगों को बुलाया मौके पर पास पड़ोस के लोग उपस्थित हो गए और 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां पर चिकित्सक अजीत सिंह ने उसका प्राथमिक उपचार किया लेकिन करने के ज्यादा समय बीत जाने के कारण युवक की मृत्यु हो चुकी थी।